करीब एक दर्जन मंत्री शपथ ले सकते हैं समाराेह में योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार बुधवार को होगा। पहले यह 19 अगस्त को होना था लेकिन अरुण जेटली की खराब सेहत को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। अब फिर से नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारी हो गई है। बताया जा रहा है कि समाराेह में करीब एक दर्जन मंत्री शपथ ले सकते हैं। इनमें मुजफ्फरनगर से कम से कम एक विधायक का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें
आजम खान हुए अकेले, इस करीबी ने साथ छोड़ बीजेपी से जोड़ा नाता
सबसे आगे चल रहा विजय कश्यप का नाम चरथावल से विधायक विजय कश्यप का नाम सबसे आगे चल रहा है। वह ओबीसी कैटेगिरी से आते हैं। उन्हें मंत्री बनाकर सरकार पिछड़ाें पर निशाना साधना चाहेगी। उनके अलावा मुजफ्फरगनर सदर से विधायक कपिल देव अग्रवाल और बुढ़ाना से उमेश मलिक का नाम भी मंत्री की रेस में है। उमेश मलिक भी ओबीसी कैटेगिरी के हैं। सबसे पहले मीरापुर के विधायक अवतार सिंह भड़ाना का नाम मंत्री बनने कर रेस में चला था लेकिन वह कांग्रेस में चले गए। इसके साथ ही वह रेस से बाहर हो गए थे। यह भी पढ़ें