मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को किया गिरफ्तार, एक दरोगा भी घायल

पकड़ा गया बदमाश 25 हजार का है इनामी

मुजफ्फरनगरAug 19, 2018 / 03:18 pm

Iftekhar

मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को किया गिरफ्तार, एक दरोगा भी घायल

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में न तो अपराधी हार मानने को तैयार है और न ही पुलिस एनकाउंटर का कोई भी मौका चूकना चाहती है। मानवाधिकार आयोग भले ही प्रदेश में एक के बाद एक हो रहे एनकाउंटर पर एतराज जता रहा हो, लेकिन प्रदेश की पुलिस का मिशन एनकाउंटर बदस्तूर जारी है। इसी सिलसिले में शनिवार को मुजफ्फरनगर में बदमाशों और पुलिस के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बाइक सवार एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ हो गया। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी बदमाश की गोली से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश 25 हजार रूपये का ईनामी है। वह जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक चोरी की बाइक, तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद करने का दावा किया है।

फिर एनकाउंटर से दहला उत्तर प्रदेश का ये शहर, बदमाशों का पुलिस ने कर दिया ये हाल

मामला थाना चरथावल कोतवाली क्षेत्र का है। यहां कुटेसरा नहर मार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से जा रहे दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाश नहीं रुका। पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों की गोली लगने से एक दरोगा प्रदीप नादर घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश भी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश और दरोगा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, घायल बदमाश की पहचान 25000 के इनामी बदमाश गौरव के रूप में हुई है, जो जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र का निवासी है। पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी। पकड़ा गया बदमाश गौरव मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र से काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था।

डीएम और एसपी के बंगले के सामने सड़क से गुजर रहे दो बुजुर्ग मुस्लिमों को लहूलुहान कर हो गया फरार

एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने बताया कि चरथावल के कुटेसरा नहर जहां पर पहले कई घटनाएं हुई थी, उसी परिपेक्ष में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, मगर वो रुके नहीं और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक दरोगा प्रदीप नादर घायल हो गए। वहीं, पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश भी घायल हो गया, जिन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम गौरव बताया है। वह जनपद शामली के कांधला का रहने वाला है। पूछताछ में यह बी पता चला कि मुज़फ्फरनगर के थाना रतनपुरी से वांछित चल रहा है और 25 हजार रूपए का इनामी भी है। इसके पास से एक तमंचा, काफी मात्रा में कारतूस और एक बिना नम्बर की बाइक बरामद हुई है। इस पर मुज़फ्फरनगर और शामली में लूट के मुक़दमे दर्ज हैं।

Hindi News / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को किया गिरफ्तार, एक दरोगा भी घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.