Muzaffarnagar News:
मुजफ्फरनगर जिले के नगर कोतवाली के गांव खांजापुर में एक मां ने अपनी दो बेटियों के साथ फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर लिया। महिला ने पहले अपनी 7 साल की बेटी नायरा और 3 साल की बेटी पीहू को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया। और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गई। दरअसल पड़ोस के गांव पिंन्ना का रहने वाला अंकुश पिछले कई वर्षों से खंजापुर गांव में मकान बना कर अपनी मां पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता था। पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उसकी पत्नी इतना खौफनाक कदम उठा लेगी।
काम से लौटने पर नहीं खुला दरवाजा, पड़ोसी के घर बिताई रात
अंकुश एक पेपर मिल में नौकरी करता है। जबकि उसकी मां एक सर्राफा की दुकान पर काम करती है। मां और बेटे जब गुरुवार की देर रात काम करके घर वापस लौटे तो काफी समय तक आवाज़ लगाई। लेकिन जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो वह अपनी मां के साथ पड़ोसी के घर जाकर सो गया
जब सुबह भी दरवाजा नहीं खुला तो हुई अनहोनी की आशंका पुलिस को दी सूचना
अंकुश और उसकी मां सुबह होने पर फिर अपने कमरे पर पहुंचे काफी देर तक आवाज लगाई। लेकिन जब घर का दरवाजा नहीं खुला। तो उसे कुछ अनहोनी की आशंका सताने लगी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तुड़वाकर अंदर प्रवेश किया। तो सभी के पांव तले जमीन खिसक गई। दो मासूम बेटियों के साथ उसकी पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। पत्नी के दोनों पर जमीन से लगे हुए थे। जबकि बेटियों का शव झूल रहा था। अंकुश के मुताबिक उसकी पत्नी रुक्मणी 30 वर्ष बेटी पीहू 3 वर्ष तथा मीठी 7 वर्ष के साथ आत्महत्या कर ली है। एसपी सिटी बोले- मायके वालों को सूचित किया गया पति से पूछताछ की जा रही
एसपी सिटी ने बताया कि मायके के लोगों को सूचित कर दिया गया है। पति से पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। परिजनों की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।