मुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar : केंद्रीय मंत्री ने कोरोना संक्रमितों के लिए लगवाया 20 हजार किलो लीटर का ऑक्सीजन टैंक

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए मात्र 14 दिनों में 20 हजार किलो लीटर के ऑक्सीजन गैस स्टोरेज टैंक की स्थापना

मुजफ्फरनगरMay 10, 2021 / 12:35 pm

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर. देशभर में कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। मुजफ्फरनगर में भी कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दूसरी लहर में अब तक 200 से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसी स्थिति में प्रदेशभर में जीवनदायिनी बनी ऑक्सीजन गैस की भी भारी किल्लत (Oxygen Crisis) देखने को मिल रही है। मुजफ्फरनगर के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान (Union Minister Dr. Sanjeev Balyan) भी दो बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जिस वजह से केंद्रीय मंत्री कोरोना पॉजिटिव मरीजों की समस्याओं से वाकिफ हुए और जैसे ही उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्होंने ऑक्सीजन एक बड़ा टैंक लगाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में लिंडा कंपनी के सहयोग से 20 हजार किलो लीटर के ऑक्सीजन गैस स्टोरेज टैंक की स्थापना कराई।
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत से अस्पताल में दम तोड़ रहे संक्रमितों को देख कोरोना पॉजिटिव भाजपा नेत्री ने किया जमकर हंगामा

बता दें कि केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने थाना मंसूरपुर क्षेत्र के एनएच-58 स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए मात्र 14 दिनों में लिंडा कंपनी के सहयोग से एक 20 हजार किलो लीटर ऑक्सीजन गैस स्टोरेज टैंक की स्थापना कराई है। ऑक्सीजन गैस स्टोरेज टैंक का रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया है। जिले में ऑक्सीजन की किल्लत को खत्म करने की बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है। बताया जा रहा है कि अब केंद्रीय मंत्री मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए बेड के बढ़ाए जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय और अन्य कई स्थानों पर भी इसी तरह के ऑक्सीजन गैस टैंक लगाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में सरकार ने कोविड एल-2 हॉस्पिटल बनाया है। कई मरीजों की मौत के बाद हॉस्पिटल स्टाफ पर भी लोगों ने गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन की ओर से भी चेतावनी दी गई थी कि यदि जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर को अच्छे ढंग से नहीं चला पाता तो यूनियन इसकी कमान खुद संभालेगी। जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आया जिलाधिकारी व एसएसपी रोजाना व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मेदांता लखनऊ में भर्ती आजम खान को कोरोना का मॉडरेट इन्फेक्शन, बेटा अब्दुल्ला भी भर्ती

Hindi News / Muzaffarnagar / Muzaffarnagar : केंद्रीय मंत्री ने कोरोना संक्रमितों के लिए लगवाया 20 हजार किलो लीटर का ऑक्सीजन टैंक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.