यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत से अस्पताल में दम तोड़ रहे संक्रमितों को देख कोरोना पॉजिटिव भाजपा नेत्री ने किया जमकर हंगामा बता दें कि केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने थाना मंसूरपुर क्षेत्र के एनएच-58 स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए मात्र 14 दिनों में लिंडा कंपनी के सहयोग से एक 20 हजार किलो लीटर ऑक्सीजन गैस स्टोरेज टैंक की स्थापना कराई है। ऑक्सीजन गैस स्टोरेज टैंक का रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया है। जिले में ऑक्सीजन की किल्लत को खत्म करने की बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है। बताया जा रहा है कि अब केंद्रीय मंत्री मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए बेड के बढ़ाए जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय और अन्य कई स्थानों पर भी इसी तरह के ऑक्सीजन गैस टैंक लगाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में सरकार ने कोविड एल-2 हॉस्पिटल बनाया है। कई मरीजों की मौत के बाद हॉस्पिटल स्टाफ पर भी लोगों ने गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन की ओर से भी चेतावनी दी गई थी कि यदि जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर को अच्छे ढंग से नहीं चला पाता तो यूनियन इसकी कमान खुद संभालेगी। जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आया जिलाधिकारी व एसएसपी रोजाना व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।