मुजफ्फरनगर

2017 में इस वजह से हुई थी अखिलेश यादव की हार, अब हुआ बड़ा खुलासा!

2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। जबकि भाजपा को यहां ऐतिहासिक जीत हासिल हुई।

मुजफ्फरनगरAug 05, 2018 / 01:15 pm

Rahul Chauhan

2017 में इस वजह से हुई थी अखिलेश यादव की हार, अब हुआ बड़ा खुलासा!

मुजफ्फरनगर। 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। जबकि भाजपा को यहां ऐतिहासिक जीत हासिल हुई। उस दौरान यह चर्चाएं थी कि इन चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं होगा और प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी। हालांकि भाजपा ने एक बड़ी जीत दर्ज कर प्रदेश में सरकार बनाई। जिसके बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियां हार के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इसी बीच अखिलेश यादव की हार का कारण सामने आ रहा है। वो भी एक गीत के द्वारा।
यह भी पढ़ें
कांवड़ यात्रा के दौरान सरेआम कांवड़िये की हत्या, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

दरअसल, हरिद्वार से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में एक ऐसा ही गाना डीजे पर बज रहा है जिसमें 2017 में अखिलेश यादव की हुई हार का कारण बताया जा रहा है। यूं तो हर साल नए-नए गाने आते हैं जो कांवड़ यात्रा में चलने वाले डीजे पर अक्सर सुने जाते हैं। मगर इस साल एक गाना ऐसा भी आया है जिसके बोल बता रहे हैं कि आखिर कैसे अखिलेश यादव की हार हुई।
यह भी पढ़ें
कांवड़ लेने के लिए इस वजह से नहीं जा रहे थे, अगले चार दिन उमड़ेगा कांवड़ियों का सैलाब

इस गाने में कटाक्ष करते हुए 2016 में कावड़ मेले में डीजे पर रोक के फैसले के विरोध की बात खूब सूर ताल देकर कही गई है। जिसमे कहा गया है ( अखिलेश ने हुक्म सुनाया था, डीजे पर बैन लगाया था, 2017 के इलेक्शन में भोलो ने इसे हराया था…)। बता दें कि 2016 में सपा सरकार में मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिससे लोगों में काफी रोष था। अब इस गाने के माध्यम से ये कहा गया है कि डीजे पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के कारण ही लोगों ने उन्हें हराया है।
यह भी देखें : कावड़ियों के DJ पर बजा योगी का ये सुपरहिट गाना, सुनकर झूमने लगे लोग

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी कावड़ियों का सबसे फेमस गाना चल रहा है। जिसमें कांवड़ियों ने मुख्यमंत्री योगी को हीरो बनाया है और यह गाना कांवड़ में चलने वाले ज्यादातर DJ पर सुनने को मिल रहा है। यही नहीं, कांवड़ यात्रा देखने आए लोग भी इस गाने को गुनगुनाने लगते हैं। गाने के बोल हैं ‘DJ बजवा दिये योगी ने, रंग जमा दिया योगी ने…’।

Hindi News / Muzaffarnagar / 2017 में इस वजह से हुई थी अखिलेश यादव की हार, अब हुआ बड़ा खुलासा!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.