bell-icon-header
मुजफ्फरनगर

जयंत चौधरी बोले- सरकार गन्ने का बकाया भुगतान करने को तैयार नहीं

यूपी में हुए खतौली उपचुनाव में रालोद ने भारतीय जनता पार्टी को हराया था। अब जयंत बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

मुजफ्फरनगरDec 19, 2022 / 07:02 am

Gopal Shukla

बीजेपी को खतौली विधानसभा सीट हराने के बाद रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी बदले से नजर आ रहे हैं। जयंत रविवार को खतौली पहुंचे थे। यहां जयंत ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जयंत ने केंद्र और यूपी सरकार पर तीखे हमले किए।

जयंत चौधरी ने कहा, “किसानों से जुड़े आंकड़े सरकार नहीं छाप रही। आपसे बिल वसूलने सरकार के दलाल आपके दरवाजे पर तो आ जाते हैं,लेकिन गन्ने का बकाया भुगतान करने को तैयार नहीं है।”

पीएम मोदी पर निशाना
रालोद अध्यक्ष ने पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, सेना में चार साल की नौकरी क्यों लाई गई। सरकार तो कहती है कि पैसे नहीं। फिर ये नया संसद भवन कैसे बन रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए हवाई जहाज पर पैसा क्यों खर्च किया जा रहा। इसके साथ ही जयंत ने आगमी फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी बयान दिया। जयंत ने कहा कि देश को पता लग गया है कि ये लोग बंद कमरे में कैसी फोटो देखते हैं।

Hindi News / Muzaffarnagar / जयंत चौधरी बोले- सरकार गन्ने का बकाया भुगतान करने को तैयार नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.