मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में किसान की माैत पर परिजनाें का हंगामा

मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में किसान की माैत के बाद गुस्साए परिजनाें ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। किसान दस लाख मुआवजा राशि की मांग कर रहे थे।

मुजफ्फरनगरJun 27, 2020 / 07:46 pm

shivmani tyagi

muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर। शनिवार सुबह दिन निकलते ही एक अनियंत्रित डीसीएम से कुचलकर किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शव क सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। माैके पर पहुंचे अफसरों ने किसी तरह गुस्साए लाेगाें काे शांत किया।
यह भी पढ़ें

मास्क ना पहनने पर देना पड़ा 43000 रुपये जुर्माना

दुर्घटना के बाद लाेगाें का गुस्सा फूट पड़ा। सड़क पर उतरे ग्रामीणों का गुस्सा सातवे आसमान पर था। परिजन माैत पर दस लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने ने किसी तरह लाेगाें काे समझा-बुझाकर लाेगाें को शांत किया। घटना बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना की है। इसी गांव के रहने वाले प्रवीन पुत्र अतर सिंह शनिवार सुबह बुढाना-खतौली मार्ग पर अपने घर के बाहर खडी भैंसा बुग्गी में कूडा डाल रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार डीसीएम ने प्रवीन को टक्कर मार दी और बुरी तरह से कुचल दिया। दुर्घटना में घाळ हुए प्रवीण की माैके पर ही माैत हाे गई। घटना के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
यह भी पढ़ें

अब दाे घंटे में मिलेगी कोरोना वायरस की जांच की रिपोर्ट

पुलिस ने डीसीएम चालक काे गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण शव रखकर किसान की माैत पर मुआवजे की मांग कर रहे थे। किसान के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। किसानाें का कहना था किसान की माैत के बाद परिवार का काेई पालन पाेषण करने वाला नहीं है। ऐसे में परिवार काे दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। बाद में उप जिलाधिकारी ने किसान की माैत पर परिजनाें काे उचित मुआवजा दिलवाए जाने की आश्वासन दिया।

Hindi News / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में किसान की माैत पर परिजनाें का हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.