यह भी पढ़ें
कोरोना संक्रमण से अभी तक जूझ रहे हैं लोग, अब म्यूकोर माइसिस का अटैक
इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने जनपद के आठ शुगर मिलों में एक सरकारी को छोड़कर बाकी सात शुगर मिलों के प्रतिनिधियों को एक पत्र लिखकर अवगत कराते हुए कहा है कि देहात क्षेत्र में सुविधाओं की कमी के चलते लोगों की कोरोना से मौत हो रही है जिस वजह से सभी शुगर मिलों को शुगर मिल कैंपस में 100 – 100 बैड के हॉस्पिटल की सुविधा करानी चाहिए। पत्र में साफ-साफ लिखा गया कि यह सुविधा सीएसआर फंड से की जानी चाहिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा के बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग शुगर मिल में जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस घोषणा से अवगत कराते हुए एक एक पत्र शुगर मिलों के प्रतिनिधियों को सौंपा है और कोरोना की इस महामारी में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों और मजदूरों की जान बचाने के लिए सहभागिता निभाने के लिए कहा गया है। यह भी पढ़ें