2. मिडकैप फंड्स: मिडकैप फंड्स 101 से 250 रैंक के बीच आने वाली कंपनियों के शेयर में कम से कम 65 फीसदी निवेश करते हैं। इस फंड में लार्ज कैप के मुकाबले अधिक रिस्क और अधिक रिटर्न मिलता है।
किनके लिए: जो निवेशक जोखिम उठाकर मोटा रिटर्न कमाना चाहते हैं।
3. स्मॉल कैप फंड्स : ये फंड्स उन स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करते हैं जो बाजार पूंजी के मामले में 251वीं रैंक के बाद आते हैं। ये स्मॉल कैप फंड सबसे अधिक जोखिम और सबसे अधिक रिटर्न देने वाले होते हैं।
किनके लिए: जो निवेशक तगड़े मुनाफे के लिए कितना भी बड़ा रिस्क लेने को तैयार हैं।