ये पॉलिसी हो रही हैं बंद
आपको बता दें कि बंद होने वाली पॉलिसी में जवीन आनंद पॉलिसी, जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य और जीवन लाभ जैसी कई बेस्ट पॉलिसी शामिल हैं। कंपनी ने इन सभी पॉलिसी को बंद करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि इन पॉलिसी को बंद करने के बाद कंपनी कुछ महीनों बाद इनको फिर से शुरु करेगी, लेकिन फिलहाल के लिए इनको बंद किया जा रहा है।
30 नवंबर को होंगे बंद
द एशियन एज की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार एलआईसी कंपनी 30 नवंबर के बाद अपने लगभग 80 प्रोडक्ट को बंद करने का प्लान बना रही है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बंद की जाने वाली इन सभी प्लान को इंश्योरेंस रेग्युलेटर के रिवाइज कस्टमर केंद्रित गाइडलाइन के हिसाब से रिलॉन्च कर सकती है।
जीवन आनंद भी हो रही बंद
कंपनी के द्वारा जब से एलआईसी बंद करने की खबर जारी की गई है तब से एलआईसी एजेंट इन सभी प्लान को लेने के लिए सभी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। यह प्लान काफी अच्छे माने जा रहे थे। एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी को लोगों ने काफी पसंद किया था।
इरडा ने दी जानकारी
इरडा के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एलआईसी बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स को बंद कर रहे हैं। नियमों के मुताबिक नहीं होने के कारण कंपनी इन पॉलिसी को बंद करने जा रही है। इसमें लगभग 70 से 80 प्रोडक्ट्स में शामिल हुए हैं। ये सभी प्लान कंपनी के द्वारा 30 नवंबर ताक वापस ले लिए जाएंगे। वहीं, बहुत सारे प्रोडक्स ऐसे भी हैं जो 1 दिसंबर के बाद भी जारी रहेंगे।
रिलॉन्च कर सकती है
आपको बता दें कि बीमा कंपनियों इन सभी पॉलिसी में बदलाव कर नई तरह से इसको लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ध्यान देने की बात है कि वापस लिए जाने वाले प्रोडक्ट का केवल इतना मतलब है कि वो मौजूद स्थित में बाजार में नहीं बेचे जा सकते हैं।