bell-icon-header
म्यूचुअल फंड

मात्र 12,500 रूपए महीने निवेश कर पाएं 50 लाख रूपए

म्यूचुअल फंड में लंबे समय तक निवेश करके आप बड़ा अमाउंट आसानी से पा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको नियमित रूप से हर महीने इसमे अपने लक्ष्य के हिसाब से निवेश करना होगा। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे मात्र 12,500 रूपए हर महीने निवेश करके 50 लाख रूपए बहुत ही आसानी से पा सकते हैं।

Apr 03, 2022 / 04:46 pm

Abhishek Kumar Tripathi

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं या करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर भी म्यूचुअल फंड से जुड़ी है। म्यूचुअल फंड में आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए भी निवेश कर सकते हैं जिसमें आपका पैसा एक डिसाइड डेट को हर हफ्ते, महीने या साल के हिसाब से आपके अकाउंट से डेबिट होकर म्यूचुअल फंड में निवेश हो जाता है। जिसके पास एक साथ ज्यादा पैसे निवेश करने के लिए नहीं होता है वह भी SIP के जरिए निवेश कर सकता है। हालांकि म्यूचुअल फंड में आप जितना ज्यादा समय के लिए निवेश करते हैं उतना अच्छा आपको रिटर्न मिलता है।
12,500 रूपए हर महीने के निवेश कर कैसे पाए 50 लाख रूपए

ज्यादातर म्यूचुअल फंड 12% से 15% से रिटर्न देते हैं। अब अगर हम 12,500 रूपए हर महीने किसी एक म्यूचुअल फंड में डालते है जो कम से कम 13% का रिटर्न देता है। इसके साथ ही हम पहले ही बता चुके हैं कि म्यूचुअल फंड में आप जितना ज्यादा समय के लिए निवेश करते हैं उतना ज्यादा रिटर्न मिलता है, तो आइए हम आपको म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के जरिए समझाते हैं कि आप कैसे मात्र 12,500 रूपए निवेश करके 50 लाख रूपए कमा सकते हैं।
हर महीने निवेश – 12,500 रूपए
एक्सपेक्टेड रिटर्न्स – 13%
टाइम -13 साल

IMAGE CREDIT: groww
हर महीने 12,500 निवेश करने पर आप 13 साल में 19,50,000 रूपए निवेश कर लेगें। जिस पर आपको 13% के हिसाब से 31,47,456 रूपए रिटर्न के रूप में मिलेगा। दोनों को जोड़ने पर आपके पास 50,97,456 रूपए हो जाएंगे। इसको कैल्कुलेट करने के लिए हमने groww का कैलकुलेटर यूज किया है। आप अपने हिसाब से कोई और कैलकुलेटर के माध्यम से भी देख सकते हैं।

Hindi News / Business / Mutual Funds / मात्र 12,500 रूपए महीने निवेश कर पाएं 50 लाख रूपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.