पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है प्रयोग आपको बता दें कि वोटर आईडी कार्ड को वोट देने के अलावा पहचान पत्र के रूप में प्रयोग किया जाता है। कई बार हममें से कई लोगों के वोटर आईडी कार्ड खो जाते हैं, चोरी हो जाते है या किसी वजह से नष्ट भी हो जाते है। ऐसे में अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि अब आप इसके खोने पर डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं-
क्या करना होगा आपको बता दें कि आप इसके लिए दो तरह से आवेदन कर सकते हैं। पहला ऑनलाइन आवेदन और दूसरा ऑफलाइन आवेदन। पहले के समय डुप्लीकेट वोटर आई के लिए आप घर बैठे आवेदन नहीं कर सकते थे, लेकिन अब इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
डुप्लीकेट वोटर आई कार्ड (Voter ID card) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1. सबसे पहले आप डुप्लीकेट वोटर आई कार्ड के लिए फॉर्म डाउनलोड करना होगा। 2. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं: https://www.nvsp.in/
3. इसके बाद आपको दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म को भरना होगा और उसमें सभी जरूरी दस्तावेज लगाने होंगे। 4. इसके साथ ही आपको वोटर आई कार्ड गुम होने पर की गई प्राथमिकी की कॉपी, पते और पहचान का प्रमाण भी लगाना होगा।
4. इसके बाद इस फॉर्म को आप अपने स्थानीय निर्वाचन अधिकारी के पास जमा कराना होगा। 5. इसके बाद आपको एक रेफ्रेंस नंबर दिया जाएगा। जिसके जरिए आप स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
6. जैसे ही आपका प्रॉसेस में आएगा और वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी आपको मैसेज मिल जाएगा। 7. इसके बाद आप स्थानीय चुनाव कार्यालय में जाकर अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी हासिल कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं ऑफलाइन डुप्लीकेट वोटर आई कार्ड (Voter ID card) के लिए आवेदन 1. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने घर के पास मौजूद निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर जाना होगा।
2. यहां से आपको दूसरा वोटर आई कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म लेना होगा। 3. इसमें आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी होंगी। 4. आपको इस फॉर्म के साथ समर्थन वाले दस्तावेज की फोटो कॉपी जमा करानी होगी।
5. इसके बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट निर्वाचन कार्यालय में जमा कराने होंगे। 6. जब आपके सभी दस्तावेजों वेरीफाई हो जाएंगे तो आपको दूसरा वोटर आई कार्ड जारी कर दिया जाएगा। Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर