इन तीन प्रोडक्ट्स के सुझाने हैं नाम
जानकारी के अनुसार मानक अग्नि-कांड व विशेष आपद’ श्रेणी में आवास तथा छोटे व्यवसायों पर केंंद्रित बीमा पॉलिसी के नाम मांगे हैं। उचित और अच्छा नाम बताने वालों को इनाम देने की भी बात कही गई है। नकद पुरुस्कार के साथ सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इरडा के अनुसार नाम ऐसे हों कि जिन्हें पढ़ या सुनकर प्रोडक्ट के बारे में पता चल सके। इरडा की ओर से जिन प्रोडक्ट का नाम सुझाने को कहा है कि उनका उद्देश्य आवासीय इकाइयों और छोट व्यवसायों को बाढ़ आदि विनाशकारी घटनाओं के समय बीमा-सुरक्षा प्रदान करना है।
एक दिन की राहत के बाद Petrol और Diesel के दाम में फिर इजाफा, जानिए आज कितने हो गए हैं दाम
19 जुलाई है लास्ट डेट
इरडा की ओर से तीनों की प्रोडक्ट के लिए नाम सुझाने की अंतिम तारीख्ख 10 जुलाई रखी है। इरडा के अनुसार जिन प्रोडक्ट के नाम सुझाने हैं उनमें पहला प्रोडक्ट किसी भी राशि तक का आवास बीमा, दूसरा किसी एक स्थान पर स्थित माइक्रो व्यावसायिक परिसरों के लिए पांच करोड़ रुपए तक का बीमा और तीसरा छोटे व्यावसायिक परिसरों के लिये 50 करोड़ रुपए तक का जाखिम बीमा शामिल है।
कोरोना कवच पॉलिसी है शानदार उदाहरण
इरडा की ओर से कोरोना वायरस महामारी के इलाज के लिए लाई गई पॉलिसी का नाम कोरोना कवच पॉलिसी रखा है। वहीं इरडा की ओर से कोरोना वायरस से संबंधित फिशिंग हमले के बारे में भी एलर्ट किया है। इरडा के अनुसार सभी बीमा कंपनियों और विनियमित संस्थाओं को सलाह है कि वे अपने कर्मचारियों को सतर्क करें। वे उन्हें बताएं कि ऐसी किसी भी दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों को रोकने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतें।