मुंगेली

डिप्टी CM अरुण साव के साथ खड़े होने की होड़ में टूटा मंच, भरभराकर गिरे लोग

Deputy CM Arun Sao : लोरमी में डिप्टी सीएम अरुण साव के स्वागत समारोह में मंच पर साथ खड़े होने की होड़ के चलते अचानक मंच भराभराकर गिर गया।

मुंगेलीDec 26, 2023 / 12:20 pm

Kanakdurga jha

Arun Sao in Lormi : लोरमी में डिप्टी सीएम अरुण साव के स्वागत समारोह में मंच पर साथ खड़े होने की होड़ के चलते अचानक मंच भराभराकर गिर गया। हालांकि डिप्टी सीएम सुरक्षित हैं। कुछ कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आई हैं। साव लोरमी से विधायक हैं।
यह भी पढ़ें

Hasdeo Arand : जंगल को उजाड़ने पर बौखलाए TS सिंह देव, बोले – मैं आदिवासियों के साथ हूं.. देखें VIDE

Deputy CM Arun Sao in Lormi : सोमवार को उनके स्वागत के लिए लोरमी के पुराना बस स्टैंड के पास स्वागत मंच बनाया गया था। स्वागत के दौरान मंच पर अचानक क्षमता से अधिक लोगों के चढ़ने की वजह से वह टूट गया और साव सहित कई नेता कार्यकर्ता गिर पड़े। बता दें कि दो दिन पहले कोरबा में भी मंत्री लखनलाल देवांगन मंच टूटने से गिर पड़े थे।
यह भी पढ़ें

छात्रा को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, कोलकाता पहुंचे पिता-बेटी के उड़े होश



Hindi News / Mungeli / डिप्टी CM अरुण साव के साथ खड़े होने की होड़ में टूटा मंच, भरभराकर गिरे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.