मुंबई

बीएमसी स्कूल के शिक्षकों को 30 जून तक वर्क फ्रॉम होम

मुंबई मनपा के शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से पढ़ाया जा रहा है। इसलिए परिवहन की व्यवस्था और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए 30 जून तक सभी शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम सेवा देने का निर्देश शिक्षा अधिकारी महेश पालकर ने दिया है।

मुंबईJun 20, 2020 / 12:06 pm

Dheeraj Singh

बीएमसी स्कूल के शिक्षकों को 30 जून तक वर्क फ्रॉम होम

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई .बीएमसी के शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षकों को 30 जून तक वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया गया है। मुंबई महानगर क्षेत्र में अनेक कंटेंमेंट जोन होने के कारण और मुंबई जिला अभी भी रेड जोन में होने के कारण स्कूल खुलने की तारीख निर्धारित नहीं हुई है। इससे संबंधत निर्णय जिलाधिकारी और पालिका आयुक्त योग्य परिस्थिति देखकर लें यह निर्देश शिक्षा विभाग ने दिया है।बीएमसी के शिक्षा अधिकारी महेश पालकर ने कहा की शिक्षकों को कोई परेशानी न हो इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

मुंबई मनपा के शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से पढ़ाया जा रहा है। इसलिए परिवहन की व्यवस्था और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए 30 जून तक सभी शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम सेवा देने का निर्देश शिक्षा अधिकारी महेश पालकर ने दिया है। ई-लर्निंग सुविधा के तहत शिक्षकों को विद्यार्थियों को घर से व्हाट्सएप,झूम, टेलिग्राम व ऑनलाइन पढ़ाने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Mumbai / बीएमसी स्कूल के शिक्षकों को 30 जून तक वर्क फ्रॉम होम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.