scriptजब एक ही लिफ्ट में गए उद्धव-फडणवीस, गर्म हुआ अटकलों का बाजार, शरद पवार गुट ने कही बड़ी बात | Uddhav Thackeray Devendra Fadnavis went in same lift after speculations Sharad Pawar NCP reacted | Patrika News
मुंबई

जब एक ही लिफ्ट में गए उद्धव-फडणवीस, गर्म हुआ अटकलों का बाजार, शरद पवार गुट ने कही बड़ी बात

Maharashtra Monsoon Session : विधानभवन परिसर में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच सरप्राइज मुलाकात ने फिर साथ आने की अटकलों को हवा दे दी है।

मुंबईJun 27, 2024 / 05:37 pm

Dinesh Dubey

Uddhav Thackeray Devendra Fadnavis together
Uddhav Thackeray Devendra Fadnavis Meet : महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून सत्र (Maharashtra Monsoon Session) आज (27 जून) से शुरू हो गया है। मानसून सत्र के पहले ही दिन विधानसभा में उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस एक साथ नजर आये। कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों दिग्गज नेताओं में बातचीत भी हुई है। इससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र आज से, फडणवीस ने कहा- झूठ की फैक्ट्री का करेंगे पर्दाफाश

दरअसल एक वीडियो सामने आया है। जिसमें विधानसभा में दोनों नेता एक साथ लिफ्ट का इंतजार करते दिख रहे है। इंतजार के दौरान राज्य के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच बातचीत हुई और वे एक साथ लिफ्ट में जाते हैं। हालांकि इस दौरान एनसीपी (अजित पवार) नेता छगन भुजबल भी लिफ्ट में मौजूद होते है।
गुरुवार को विधानभवन परिसर में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच सरप्राइज मुलाकात ने दोनों दलों के फिर से साथ आने की अटकलों को हवा दे दी। हालाँकि, पूर्व सीएम ठाकरे ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी नेता फडणवीस से उनकी अनौपचारिक बातचीत हुई है।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “हमारी मुलाकात संयोगवश हुई और इस दौरान अनौपचारिक बातचीत हुई।”
बताया जा रहा है कि वीडियो तब का है जब मानसून सत्र के पहले दिन ठाकरे और फडणवीस राज्य विधानमंडल के परिसर में आए थे और दूसरी मंजिल पर विधान परिषद कक्ष तक जाने के लिए लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे। इससे पहले उद्धव ठाकरे की मुलाकात बीजेपी नेता व संसदीय कार्यमंत्री चंद्रकांत पाटिल से हुई थी।

शरद पवार गुट ने दिया ये रिएक्शन

उद्धव-फडणवीस की अनौपचारिक मुलाकात पर एनसीपी (शरद पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, “विधानसभा में कई लोग एक-दूसरे से मिलते हैं। व्यक्तिगत आधार पर एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करना हमारे महाराष्ट्र की संस्कृति का हिस्सा है। इसलिए इसका कोई मतलब निकालना सही नहीं है।“

Hindi News/ Mumbai / जब एक ही लिफ्ट में गए उद्धव-फडणवीस, गर्म हुआ अटकलों का बाजार, शरद पवार गुट ने कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो