bell-icon-header
मुंबई

शिर्डी साईंबाबा मंदिर में बनेगा वातानुकूलित दर्शन कॉम्प्लेक्स, 10 हजार श्रद्धालुओं की होगी क्षमता

Shirdi Saibaba Temple Darshan Complex: श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) ने बताया कि दर्शन कॉम्प्लेक्स के निर्माण में 109 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आयेगा। यह परियोजना अंतिम चरण में है और जल्द बनकर तैयार हो जाएगी।

मुंबईJan 07, 2023 / 09:18 pm

Dinesh Dubey

शिर्डी साईंबाबा मंदिर परिसर में होगी 10 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था

Shirdi Sai Temple: शिर्डी साईंबाबा मंदिर परिसर में दो मंजिला वातानुकूलित दर्शन कॉम्प्लेक्स जल्द आपको देखने को मिल सकता है। नए दर्शन कॉम्प्लेक्स में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने के लिए सीटें, सामान रखने के लिए 16 हजार लॉकर, 11 लिफ्ट और 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे होंगे।
श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) ने बताया कि दर्शन कॉम्प्लेक्स के निर्माण में 109 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आयेगा। यह परियोजना अंतिम चरण में है और जल्द बनकर तैयार हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए दर्शन कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किये जाने की खबर है।
यह भी पढ़ें

Shirdi Sai Baba: साईं बाबा की पुण्यतिथि पर दुल्हन की तरह सजेगी शिरडी, 4 दिवसीय उत्सव का ऐलान

एसएसएसटी (Shri Saibaba Sansthan Trust) के कार्यवाहक सीईओ राहुल जाधव ने कहा “इस परियोजना से मंदिर में आने वाले लाखों साईं भक्तों की सुविधा बढ़ेगी। नया दर्शन कॉम्प्लेक्स पुराने प्रसादालय के परिसर में 26,100 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में बना है। यह हॉल मुख्य मंदिर परिसर से जुड़ा हुआ है। इसमें अस्वस्थ महसूस करने वाले भक्तों के इलाज के लिए भी प्रावधान किए गए हैं।
परियोजना के प्रभारी ने कहा “नए दर्शन कॉम्प्लेक्स में एक दर्जन हॉल हैं। इनमें से चार हॉल पेड दर्शन के लिए होंगे। जबकि मुफ्त दर्शन वाले शेष भक्तों के लिए अन्य हॉल होंगे।”

मौजूदा हॉल जो मुख्य मंदिर परिसर में स्थित है, जिसमें एक समय में लगभग 4,000-5,000 भक्त जुट सकते है। हालांकि हॉल में पर्याप्त सीटें नहीं हैं और बड़ी संख्या में भक्तों को दर्शन के लिए कतार में खड़ा रहना पड़ता है। लॉकर में श्रद्धालु अपने मोबाइल फोन, बैग और जूते/चप्पल रख सकेंगे। नए परिसर में स्कैनिंग मशीन भी लगाई जाएंगी।
वहीँ, नए दर्शन कॉम्प्लेक्स में भक्तों को बायोमेट्रिक पास देने के लिए 48 काउंटर होंगे और लड्डू प्रसाद और उदी (पवित्र राख) वितरित करने के लिए 10 काउंटर होंगे। साथ ही भक्तों के लिए परिसर में कॉफी/चाय सेंटर और बुक स्टॉल भी होगा।

Hindi News / Mumbai / शिर्डी साईंबाबा मंदिर में बनेगा वातानुकूलित दर्शन कॉम्प्लेक्स, 10 हजार श्रद्धालुओं की होगी क्षमता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.