शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मुंबई के नागपाड़ा (Nagpada Police Station) पुलिस स्टेशन के बाहर नारेबाजी की और उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत से शाइना एनसी से माफी मांगने की मांग की। इस दौरान नागपाड़ा थाने के अंदर मौजूद शाइना ने ‘इम्पोर्टेड माल’ टिप्पणी के लिए अरविंद सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद अरविंद सावंत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
महिला को ‘माल’ कहा, जनता देगी जवाब- शाइना
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने शाइना एनसी को मुंबई की मुंबादेवी सीट से विधानसभा का टिकट दिया है। जिस दिन शाइना को टिकट दिया गया उसी दिन वह बीजेपी छोड़कर शिवसेना में शामिल हुईं। इसी संदर्भ में बोलते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने मंगलवार को कहा, “उनकी हालत देखिए… वह जीवन भर बीजेपी में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गई हैं। ‘इम्पोर्टेड माल’ यहां (मुंबादेवी) नहीं चलता है, सिर्फ असली (स्थानीय) माल यहां चलता है, जो कि हमारा है…” इस पर शाइना एनसी ने कहा, “आप एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते। आप एक सक्षम महिला के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो राजनीति में है…अब आप ‘बेहाल’ होंगे क्योंकि आपने महिला को ‘माल’ कहा है। मैं उनके बयान पर एक्शन लूं या न लूं, लेकिन जनता उन्हें ‘बेहाल’ बना देगी।”
‘महाविनाश अघाड़ी 20 नवंबर को होगी बेहाल’
शिवसेना नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से पहले कहा, “एक तरफ एकनाथ शिंदे की लडकी बहिण योजना है, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की उज्ज्वला, मुद्रा बैंकिंग, आवास योजना है, जो महिलाओं को सशक्त बनाती है। दूसरी तरफ महाविनाश अघाड़ी के अरविंद सावंत मुझे ‘आयातित माल’ कहते हैं, मुझे लगता है कि महिलाओं का यह वस्तुकरण न केवल उनकी मानसिकता है, बल्कि कांग्रेस विधायक अमीन पटेल की भी है, क्योंकि वह बगल में मौजूद थे और हंस रहे थे…आपको नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में माफी मांगनी होगी…महाविनाश अघाड़ी 20 नवंबर को ‘बेहाल’ होने वाली…” यह भी पढ़ें
दीवाली के दिन कांग्रेस को डबल झटका! मुंबई में रवी राजा के बाद कोल्हापुर में महिला विधायक ने बदला पाला
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने सोमवार रात 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जिसमें बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एनसी का नाम भी शामिल था। शाइना को मुंबई की मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद वह शिवसेना में शामिल हुईं। मुंबादेवी में शाइना एनसी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस विधायक अमीन पटेल से हैं। कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल ने मंगलवार को मुंबादेवी से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पटेल के साथ शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत भी मौजूद थे। जब पत्रकारों ने सावंत से शाइना एनसी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कथित विवादित टिप्पणी की। मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र में 2009 से कांग्रेस जीत रही है।