मुंबई

विपक्ष ने क्यों किया ओम बिरला का विरोध? संजय राउत ने स्पीकर का चुनाव कराने के पीछे की रणनीति बताई  

18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद बीजेपी सांसद ओम बिरला पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने निशाना साधा है।

मुंबईJun 27, 2024 / 03:18 pm

Dinesh Dubey

भाजपा सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए।

Sanjay Raut: बीजेपी सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष (स्पीकर) चुने गए है। वहीँ, विपक्षी खेमे ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को स्पीकर के लिए प्रत्याशी बनाया था। लेकिन कई दशकों बाद स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ। इस पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “… हमने विरोध नहीं किया, परंपरा है कि चुनाव नहीं होना चाहिए, हमने ये भी दिखाया कि हम आपके सामने खड़े रहेंगे और हैं।“
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा, “स्पीकर के चुनाव में हमने वोटों का विभाजन करने की मांग नहीं की और ओम बिरला का चुनाव बहुत अच्छे तरीके से हुआ… हमने ओम बिरला का विरोध क्यों किया? क्योकि उन्होंने एक झटके में 100 से ज्यादा सांसदों को निलंबित कर दिया था… आपातकाल में भी ऐसा नहीं हुआ था… डिप्टी स्पीकर विपक्ष को मिलना चाहिए और इस संबंध में बातचीत हो रही है।”
मोदी सरकार 3.0 पर कटाक्ष करते हुए उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि जब से बीजेपी केंद्र की सत्ता में आई है, देश में 10 साल से आपातकाल चल रहा है। 50 साल पुरानी बात को लोग भूल चुके हैं। पीढ़ी बदल गई है। 10 साल से जो चल रहा है उस मुद्दे को उठाओ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर संजय राउत ने कहा, “केजरीवाल जी को जिस प्रकार से फिर एक बार जमानत मिलने के बाद भी CBI ने गिरफ्तार किया ये आपातकाल से भी ऊपर तानाशाही हो गई और हम सब लोग संसद में इस बारे में सवाल पूछेंगे।
उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी राउत ने कहा, केजरीवाल की पार्टी आप द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया गया है, मैं उनकी भूमिका का स्वागत करता हूं। जिस तरह से तानाशाही चल रही है उसकी जिम्मेदार राष्ट्रपति महोदया भी हैं। राष्ट्रपति जी को सरकार को रोकना चाहिए।

Hindi News / Mumbai / विपक्ष ने क्यों किया ओम बिरला का विरोध? संजय राउत ने स्पीकर का चुनाव कराने के पीछे की रणनीति बताई  

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.