scriptVIDEO: मुंबई के भिंडी बाजार में इमारत का हिस्सा ढहा, राहत और बचाव कार्य जारी | Part of building collapses in Mumbai Bhendi Bazaar Dongri watch video | Patrika News
मुंबई

VIDEO: मुंबई के भिंडी बाजार में इमारत का हिस्सा ढहा, राहत और बचाव कार्य जारी

Mumbai News : मुंबई में भिंडी बाजार में एक चार मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गया। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

मुंबईDec 13, 2024 / 02:02 pm

Dinesh Dubey

Grant Road Mhada Building collapse

File Photo

Mumbai Building Collapse : मुंबई के डोंगरी इलाके (Dongri) में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात एक पांच मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया। अधिकारियों के मुताबिक, डोंगरी इलाके के भिंडी बाजार (Bhendi Bazar) में गुरुवार रात एक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस, मुंबई फायर ब्रिगेड और मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया गया. फ़िलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें

मां की ममता फिर शर्मसार…सास से हुआ झगड़ा तो एक साल के बेटे को टंकी में फेंका

हालांकि मलबे में दबने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय नेता और निवासी भी बचाव कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे है।
कांग्रेस विधायक अमीन पटेल (Amin Patel) ने बताया कि नूर विला नाम की इमारत रात में ढह गयी, इसमें कई दरारें थीं। मरम्मत के लिए फंड की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन मरम्मत का काम नहीं हुआ और इमारत का एक हिस्सा ढह गया। बीएमसी, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर हैं। मलबा हटाने का काम चल रहा है।    

Hindi News / Mumbai / VIDEO: मुंबई के भिंडी बाजार में इमारत का हिस्सा ढहा, राहत और बचाव कार्य जारी

ट्रेंडिंग वीडियो