सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस, मुंबई फायर ब्रिगेड और मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया गया. फ़िलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हालांकि मलबे में दबने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय नेता और निवासी भी बचाव कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे है।
कांग्रेस विधायक अमीन पटेल (Amin Patel) ने बताया कि नूर विला नाम की इमारत रात में ढह गयी, इसमें कई दरारें थीं। मरम्मत के लिए फंड की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन मरम्मत का काम नहीं हुआ और इमारत का एक हिस्सा ढह गया। बीएमसी, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर हैं। मलबा हटाने का काम चल रहा है।