Mumbai Fire: अंधेरी में शॉपिंग एरिया में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची, वीडियो में दिखा भयावह नजारा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर कैम्पटी में स्थित श्मशान घाट मोक्ष धाम घाट पर हुई। यह हादसा उस समय हुआ जब स्थानीय निवासी सिद्धार्थ हुमणे की दुर्घटनावश मौत होने के बाद लोग उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने के लिए घाट पर पहुंचे थे।कैसी हुआ हादसा?
सभी पीड़ित एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट गए थे। चिता को अग्नि देने के लिए डीजल का प्रयोग करते समय कैन में आग लग गई। जिसमें सुधीर डोंगरे (45) और दिलीप खोबरागड़े (60) की मौत हो गई, जबकि सुधाकर खोबरागड़े (50) अस्पताल में एडमिट है और उनकी स्थिती चिंताजनक है।
डीजल से लगी आग
चिता को जलाने के बाद तीनों पीड़ित उस पर डीजल डाल रहे थे, जिससे आग की लपटें उठने लगीं और डीजल के डिब्बे में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।