scriptNagpur: जलती चिता पर डाल रहे थे डीजल, भड़की आग, 2 लोगों ने गंवाई जान और 1 गंभीर | Nagpur two People Died and one injured while trying to cremation with diesel | Patrika News
मुंबई

Nagpur: जलती चिता पर डाल रहे थे डीजल, भड़की आग, 2 लोगों ने गंवाई जान और 1 गंभीर

Nagpur News: सभी पीड़ित एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट गए थे। चिता को अग्नि देने के लिए डीजल का प्रयोग करते समय कैन में आग लग गई। जिसमें सुधीर डोंगरे और दिलीप खोबरागड़े की मौत हो गई, जबकि सुधाकर खोबरागड़े अस्पताल में गंभीर हालत में एडमिट है।

मुंबईJul 29, 2022 / 09:28 pm

Dinesh Dubey

Cremation

अंतिम संस्कार

Nagpur Latest News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपूर जिले में नियति का अजीब खेल देखने को मिला है। जहां एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। दाह संस्कार के दौरान आग लगने से दो लोगों की जान चली गई है और एक शख्स गंभीर हालात में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के कैम्पटी में चिता को अग्नि देते समय आग लगने से यह हादसा हुआ। जिसमें तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें

Mumbai Fire: अंधेरी में शॉपिंग एरिया में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची, वीडियो में दिखा भयावह नजारा

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर कैम्पटी में स्थित श्मशान घाट मोक्ष धाम घाट पर हुई। यह हादसा उस समय हुआ जब स्थानीय निवासी सिद्धार्थ हुमणे की दुर्घटनावश मौत होने के बाद लोग उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने के लिए घाट पर पहुंचे थे।

कैसी हुआ हादसा?

सभी पीड़ित एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट गए थे। चिता को अग्नि देने के लिए डीजल का प्रयोग करते समय कैन में आग लग गई। जिसमें सुधीर डोंगरे (45) और दिलीप खोबरागड़े (60) की मौत हो गई, जबकि सुधाकर खोबरागड़े (50) अस्पताल में एडमिट है और उनकी स्थिती चिंताजनक है।

डीजल से लगी आग

चिता को जलाने के बाद तीनों पीड़ित उस पर डीजल डाल रहे थे, जिससे आग की लपटें उठने लगीं और डीजल के डिब्बे में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने आग पर काबू पाया और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान अस्पताल में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Mumbai / Nagpur: जलती चिता पर डाल रहे थे डीजल, भड़की आग, 2 लोगों ने गंवाई जान और 1 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो