जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। मौके पर फायर ब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रहीं है। जबकि पुलिस ने शॉपिंग एरिया को घेर लिया है और पूछताछ कर रही है, जिससे आग में किसी के फंसे होने की स्थिती में बचाया जा सके।
मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में शाम करीब 4:30 बजे लिंक रोड पर स्टार बाजार के पास लेवल 2 में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग कथित तौर पर 1000 वर्ग फुट क्षेत्र की एक दुकान में लगी है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
फायर ब्रिगेड कर्मी जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि यह परिसर कई ऊंची इमारतों से घिरा हुआ है, जिसमें आवासीय और वाणिज्यिक दोनों ही शामिल है। इसके अलावा, आग के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि गाड़ियों की आवाजाही को वीरा देसाई रोड से दत्ताजी साल्वी रोड होते हुए आईओसी, चित्रकोट से आईओसी की ओर मोड़ दिया गया है। जबकि फोर्टयार्ड से चित्रकूट उत्तर और दक्षिण की ओर जाने वाली सड़क बंद है।