bell-icon-header
मुंबई

Mumbai Pollution: मुंबई की हवा में भी घुला जहर! कई इलाकों में 273 पार AQI, चिंता बढ़ी

Mumbai AQI Update: मुंबई और उपनगर में पीएम 10 की मात्रा भी अधिक है।

मुंबईNov 06, 2023 / 11:06 am

Dinesh Dubey

मुंबई में पटाखों ने बिगाड़ी हवा की गुणवत्ता

Mumbai Air Pollution: मुंबई में हवा की गुणवत्ता (Mumbai AQI) दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। प्रदूषण पर बॉम्बे हाईकोर्ट के चिंता जताने के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा कई कदम उठाये गये। लेकिन इसके बावजूद शहर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। कई इलाकों में आज (6 नवंबर) सुबह 9 बजे हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) 270 के पार दर्ज हुई। जिससे शहरवासियों की चिंता बढ़ गयी है।
पिछले हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था कि मुंबई में प्रदूषण बढ़ना बेहद चिंता की बात है। कोर्ट ने केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार और बीएमसी से भी सवाल पूछे थे। राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीकेसी, मलाड, सायन, पवई, चेंबूर, मुलुंड, कोलाबा, देवनार आदि इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गयी है।
यह भी पढ़ें

मुंबई में प्रदूषण बढ़ना बेहद गंभीर… बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूछा- केंद्र, राज्य सरकार और BMC क्या कर रही?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई शहर का कुल मिलाकर एक्यूआई 139 है, जबकि पीएम 10की मात्रा भी ज्यादा है। मुंबई और उपनगर में पीएम 10 के उच्चतम स्तर के लिए सड़क की धूल, वाहनों से होने वाला प्रदूषण, चल रहे निर्माण कार्य, औद्योगिक उत्सर्जन आदि जिम्मेदार हैं। पुणे में एक्यूआई 183 पर है, जिसमें पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा अधिक है।

मुंबई के विभिन्न इलाकों की हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई में)-

बीकेसी- 242
बोरीवली पूर्व- 125

चकाला अंधेरी- 116

चेंबूर- 248

इंटरनेशनल एयरपोर्ट (T2)- 164

कोलाबा- 228

देवनार- 279

कांदिवली पूर्व- 239

बांद्रा पूर्व- 150

भांडुप पश्चिम- 112

वर्ली- 242
कुर्ला- 162

मलाड पश्चिम- 233

मझगांव- 148

मुलुंड पश्चिम- 273

नेवी नगर कोलाबा- 216

पवई- 226

सिद्धार्थ नगर वर्ली- 100

सायन- 238

विलेपार्ले पश्चिम- 225

मालूम हो कि 201 से 300 के बीच एक्यूआई को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है, जबकि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 को ‘संतोषजनक’ और 101 और 200 के बीच को ‘मध्यम’ माना जाता है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai Pollution: मुंबई की हवा में भी घुला जहर! कई इलाकों में 273 पार AQI, चिंता बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.