scriptमोदी की गारंटी है… जब तक BJP है, आरक्षण खत्म नहीं होगा- अमित शाह का विपक्ष को करारा जवाब | Modi has guaranteed... as long as BJP is there, reservation will not end- Amit Shah lashed out at the opposition | Patrika News
मुंबई

मोदी की गारंटी है… जब तक BJP है, आरक्षण खत्म नहीं होगा- अमित शाह का विपक्ष को करारा जवाब

Amit Shah on Reservation CAA : अमित शाह ने कहा, मोदी की गारंटी है, जब तक बीजेपी है, कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता है।

मुंबईApr 23, 2024 / 08:46 pm

Dinesh Dubey

Amit Shah BJP
Amit Shah in Akola Maharashtra : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को महाराष्ट्र में हुंकार भरी और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। अकोला में विशाल रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, मोदी की गारंटी है, जब तक बीजेपी है, तब तक देश से आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता है। कांग्रेस वाले देश में झूठ फैला रहे है। कांग्रेस ने तो भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर पहुंचा दिया था, लेकिन पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को पांचवें पायदान पर पहुंचाया और अब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वह इसे पांचवें से तीसरे पायदान पर लाएंगे।

कांग्रेस नहीं चाहती थी राम मंदिर बने

वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, “आज हनुमान जयंती है और अभी थोड़े समय पहले ही मोदी जी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर के उनका भव्य मंदिर बनाया है। इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था। आजादी के बाद 70 साल तक कांग्रेस और इनके चट्टे-बट्टों ने राम मंदिर को अटका कर रखा, भटका कर और लटका कर रखा। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 ही साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा कर के जय श्रीराम कर दिया।“

विकास की कावड़ यात्रा कर रहे मोदी

देश के विकास का वादा करते हुए शाह ने कहा, “अकोला की कावड़ यात्रा पूरे देश में प्रसिद्ध है। पूर्णा नदी का पानी लेकर सभी महादेव पर चढ़ाने जाते हैं। उसी तरह मोदी जी भी विकास की कावड़ यात्रा लेकर पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण चारों दिशाओं में निकले हुए हैं। समग्र देश का विकास करना, विकसित भारत बनाना, यही संकल्प है इस कावड़ यात्रा का। कांग्रेस वाले देश को दुनिया में 11वें नंबर का अर्थतंत्र बनाकर छोड़ गए थे। मोदी जी भारत को पांचवें नंबर पर लाए, अब आप उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए, पांचवें नंबर से तीसरे नंबर पर लाने का काम हमारे मोदी जी करेंगे।“

सीएए नहीं हटेगा

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध करने वाले विपक्षी दलों को घेरते हुए अमित शाह ने कहा, “मोदी जी ने सीएए (CAA) लाकर हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम किया। लेकिन कांग्रेस कहती है कि हम CAA रद्द कर देंगे। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि जब तक बीजेपी का एक छोटा बच्चा भी जिंदा है, तब तक हम सीएए को हाथ भी नहीं लगाने देंगे।”

मोदी की गारंटी, आरक्षण नहीं हटेगा

आरक्षण लागू रखने का पक्ष लेते हुए केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा, “कांग्रेस झूठ फैला रही है कि बीजेपी की 400 सीटें आएंगी, तो आरक्षण चला जाएगा। अरे, कांग्रेस वालों हमें संविधान बदलने की ताकत इस देश की जनता ने 10 साल से दी है। हमने आरक्षण नहीं हटाया, बल्कि हमने पूर्ण बहुमत का उपयोग 370 हटाने, तीन तलाक हटाने, आतंकवाद समाप्त करने और सीएए लाने के लिए किया। कांग्रेस झूठ फैला रही है, दावा कर रही है कि अगर बीजेपी चुनाव में 400 सीटें जीतेगी तो आरक्षण हटा दिया जाएगा। जब तक बीजेपी है, इस देश से SC/ST और OBC का आरक्षण कोई नहीं हटा सकता। ये मोदी की गारंटी है।”

शरद पवार, उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

महाराष्ट्र के प्रमुख विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “मैं शरद पवार से जरूर कुछ पूछना चाहता हूं, क्योंकि उद्धव ठाकरे जी से पूछने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि उन्हें अपने बेटे के अलावा कुछ दिखता ही नहीं है। परंतु मैं शरद पवार से पूछना चाहता हूं कि आप 10 साल तक कांग्रेस की केंद्र सरकार में कृषि मंत्रालय संभालते थे। इन 10 साल में सोनिया-मनमोहन की सरकार ने महाराष्ट्र के विकास के लिए कितना पैसा दिया। 10 साल में इनकी सरकार ने महाराष्ट्र को 1 लाख 91 हजार करोड़ रुपये दिए थे। जबकि बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार ने 10 साल में 7 लाख 15 हजार करोड़ रुपये महाराष्ट्र को देने का काम किया।“

Home / Mumbai / मोदी की गारंटी है… जब तक BJP है, आरक्षण खत्म नहीं होगा- अमित शाह का विपक्ष को करारा जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो