bell-icon-header
मुंबई

Weather Update: कहीं लू का अलर्ट तो कहीं बारिश की चेतावनी, जानें अगले पांच दिनों के मौसम का हाल

Maharashtra Weather : मौसम विभाग ने सोमवार को विदर्भ और मराठवाड़ा में बेमौसम बारिश की भविष्यवाणी की है।

मुंबईMay 05, 2024 / 09:38 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Rain Alert : महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। दो दिनों की राहत के बाद रविवार से तापमान में फिर बड़ी बढ़ोतरी हुई है। विदर्भ औउर मराठवाडा के कुछ हिस्सों को छोड़कर राज्य के बाकि हिस्सों में गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ गया है। रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की गई। ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में तापमान तेजी से ऊपर चढ़ा है। राज्य के अनेक जिले में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार चले गया है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अकोला, अमरावती, परभणी और चंद्रपुर में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, राज्य में अगले चार से पांच दिनों में विदर्भ और आसपास के मराठवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है और बारिश का भी अनुमान है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ेगी।

IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को विदर्भ और मराठवाड़ा में बेमौसम बारिश की भविष्यवाणी की है। 6 मई को अकोला, लातूर, नांदेड़, यवतमाल, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को इन इलाकों में बिजली गिरने के साथ जोरदार बारिश की संभावना है।

आंधी के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 5 से 12 मई के बीच महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश की संभावना है। इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के आसार है। पूर्वी तट और दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में गरज के साथ आंधी बारिश की उम्मीद है। इससे फसलों को नुकसान हो सकता है।

Hindi News / Mumbai / Weather Update: कहीं लू का अलर्ट तो कहीं बारिश की चेतावनी, जानें अगले पांच दिनों के मौसम का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.