मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर मध्य रेलवे नेटवर्क पर डाउन मेन लाइन पर कसारा से टीजीआर-3 सेक्शन के बीच रविवार शाम साढ़े 6 बजे एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस घटना से कसारा से इगतपुरी खंड पर डाउन लाइन और मिडल लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। जबकि सोमवार सुबह भी रेल यातायात बाधित रहा।
यह भी पढ़ें
Weather Update: अगले हफ्ते बढ़ेगी ठिठुरन! कई इलाकों में होगी बारिश, महाराष्ट्र के मौसम पर आई बड़ी अपडेट
हालांकि मध्य रेलवे प्रशासन ने रात भर युद्ध स्तर पर काम किया और रेल यातायात को सुचारू करने में सफलता हासिल की। डाउन मेनलाइन की बहाली पूरी हो गई और डाउन लाइन पर ट्रेनें गुजर रही है। 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस को सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर कसारा से इगतपुरी की ओर गुजारा गया। जबकि दूसरी डाउन ट्रेन 12165 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस सुबह 09.26 बजे कसारा से डाउन मेन लाइन से गुजरी। बता दें कि दुर्घटना के चलते कसारा से इगतपुरी खंड के डाउन लाइन पर चलने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हुई, साथ ही मिडल लाइन भी प्रभावित रही। हालांकि उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित नहीं हुई। इस घटना की वजह से कई लंबी दूरी की ट्रेने को मुंबई के विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। इनके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया।
कसारा से इगतपुरी एक थाल घाट खंड का हिस्सा है जिसमें 3 लाइनें हैं। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना कसारा से इगतपुरी दिशा में डाउन लाइन पर हुई। इसलिए, डाउन लाइन प्रभावित है। जबकि डिब्बों के पटरी से उतरने से मिडल लाइन भी प्रभावित हो गयी।