राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “…नतीजों के पीछे बड़ी साजिश नजर आ रही है। ऐसा लगता है कि यह परिणाम लाए गए है। यह जनता द्वारा दिया गया वोट नहीं है। मोदी-शाह ने सिस्टम पर कब्ज़ा कर लिया है। महाराष्ट्र के ऐसे नतीजे नहीं आ सकते हैं।”
बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों पर जीत की आवश्यकता होती है। सत्तारूढ़ महायुति सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होती दिख रही है। चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार महायुति 288 विधानसभा सीटों में से 217 पर आगे है, यानी बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। ताजा रुझानों के अनुसार, विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) के उम्मीदवार महज 51 सीट पर आगे हैं।
अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सत्तारूढ़ महायुति में बीजेपी उम्मीदवार 124 सीट पर, शिवसेना 56 और एनसीपी 37 सीट पर आगे है। जबकि एमवीए में शरद पवार की एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार 13 सीट पर, कांग्रेस 19 और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 19 सीट पर आगे है।
सूबे में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के बीच है। महायुति गठबंधन में बीजेपी 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि एमवीए में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) है। वहीं विपक्ष की महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार) शामिल है।