bell-icon-header
मुंबई

Teerth Darshan Yojana : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए कौन होगा पात्र? जानें नियम और शर्ते

Mukhya Mantri Teerth Darshan Scheme: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सभी धर्मों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है।

मुंबईJul 12, 2024 / 04:59 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Teerth Darshan Yojana : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ की घोषणा की थी। यह योजना सभी धर्मों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई एक तीर्थ यात्रा योजना है। इस योजना का उद्देश्य उन बुजुर्गों की मदद करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से खुद तीर्थ स्थलों की यात्रा नहीं कर सकते है।
सीएम एकनाथ शिंदे ने 28 जून को विधानसभा में राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन’ योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सरकार के माध्यम से मुफ्त में तीर्थ स्थलों के दर्शन कराये जायेंगे। इस योजना को क्रमिक आधार पर ऑनलाइन आवेदन मंगाकर लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Majhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की बल्ले-बल्ले, इस दिन खातें में आएगा लाडकी बहिण योजना का पैसा

महाराष्ट्र कैबिनेट ने गुरुवार को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। इसके अनुसार 2.5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सभी धर्मों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। इस तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को अधिकतम 30,000 रुपये का लाभ मिलेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को देश के चिन्हित तीर्थ स्थलों की मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जा सकती है। इसके अलावा, सरकार उन्हें मुफ्त भोजन, शुद्ध पेयजल, तीर्थ स्थलों पर ठहरने, आवश्यक परिवहन और अन्य सुविधाएं प्रदान कर सकती है।
बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र कैबिनेट ने तीर्थयात्रियों के कल्याण के लिए ‘मुख्यमंत्री वारकरी महामंडल’ की स्थापना को भी मंजूरी दी है।

Hindi News / Mumbai / Teerth Darshan Yojana : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए कौन होगा पात्र? जानें नियम और शर्ते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.