जिंदा जले 26 लोग, DNA टेस्ट से होगी पहचान…. घायल ने बताया कैसे हुआ महाराष्ट्र के बुलढ़ाना में भीषण बस हादसा
जलने से हुई अधिक लोगों की मौत
बुलढाणा के एसपी सुनील कडासने (Sunil Kadasane) ने कहा, देर रात करीब 1:35 बजे समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Mahamarg Expressway) पर बस एक पोल से टकराने के बाद ब्रिज से टकराई। इस कारण बस का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई। 7-8 लोग बाहर निकल पाए। इस घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई। लोगों की मौत का मुख्य कारण आग है। पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में लिया है।
टायर फटने के सबूत नहीं!
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) राहुल व्यंजन ने बस के दुर्घटना ग्रस्त होने के संभावित कारण बताते हुए कहा, “बस ओवरस्पीड में नहीं थी। बस का टायर फटने की भी बात स्पष्ट नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो टायर के टुकड़े पड़े दिखाई देते। दुर्घटना से पहले अगर ब्रेक लगाया होता तो सड़क पर टायर घिसने के निशान भी होते।”
बचने तक का मौका नहीं मिला!
इस हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने बताया कि उसने और कुछ अन्य यात्रियों ने बस की खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई। चूंकि बस उसी तरफ पलटी थी, जिस ओर बस का मुख्य दरवाजा था। इसलिए लोगों को बचने तक का समय नहीं मिला।
चश्मदीद ने बताया खौफनाक था मंजर
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि चार से पांच यात्री बस की एक खिड़की तोड़कर निकलने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर सका।’’ उन्होंने दावा किया ‘‘जो लोग बाद में बस से निकल सके उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने राजमार्ग पर दूसरे वाहनों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका।“