रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बजट आगामी विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले पेश किया जा रहा है, इसलिए इसमें बड़ी योजनाओं की घोषणा होने की संभावना है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बजट में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, युवा कौशल, अन्नपूर्णा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान हो सकता है। अन्नपूर्णा योजना के जरिए सभी महिलाओं को हर साल तीन सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। जबकि ‘लाडली बहना योजना’ के माध्यम से राज्य की गरीब महिलाओं की आर्थिक मदद की जाएगी।
आज बजट में खुलेगा योजनाओं का पिटारा-
1. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना (मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना) लाभार्थी – 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं शर्त- सालाना आय 2,50,500 से कम इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाने की संभावना है। लगभग 3.50 करोड़ महिलाओं को फायदा होने की उम्मीद है। 2. मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना लाभार्थी- 12वीं पास- 7000 रुपये
आईटीआई डिप्लोमा- 8000 रुपये ग्रेजुएट- 9000 रुपये आयु वर्ग- 18 से 29 वर्ष 3. अन्नपूर्णा योजना हर साल तीन सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। सभी महिलाओं के लिए लागू होगा। 4. मुख्यमंत्री बलीराजा बिजली छूट योजना
कृषि पंपों को मुफ्त बिजली लाभार्थी- 7.5 एचपी मोटर वाले छोटे, मध्यम किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। 44 लाख किसानों को फायदा होगा। 8.5 लाख किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराये जायेंगे।
कुल 52 लाख 50 हजार किसानों को लाभ होगा।