यह भी पढ़ें
दिल्ली ही नहीं मुंबई पर भी मेहरबान हैं इंद्रदेव! भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, आज भी अलर्ट
राज्य विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट पेश करते हुए अजित पवार ने ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ की घोषणा की। इस दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, “नारी परिवार का सहारा होती है। हम अनेक महिलाओं को अकेले ही परिवार संभालते हुए भी देख रहे हैं। इन महिलाओं को तुरंत आर्थिक मदद उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। इसीलिए मैं हमारी बेटी-बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना की घोषणा कर रहा हूं।“ अजित दादा ने कहा, यह एक व्यापक एवं महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए हर साल 46 हजार करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराया जाएगा. यह योजना राज्यभर में जुलाई 2024 से लागू होगी।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानमंडल का मॉनसून सत्र 27 जून से 12 जुलाई तक चलेगा। राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह आखिरी सत्र है।