चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन दो तिहाई बहुमत को पार कर गया है। ताज़ा रुझानों के अनुसार, महायुति गठबंधन में बीजेपी 109, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) 56 और अजित पवार की एनसीपी 34 सीटों पर आगे है और विपक्षी गठबंधन एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 19, कांग्रेस 19 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 11 सीटों पर आगे चल रहा है। 15 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं।
सूबे में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के बीच है। महायुति गठबंधन में बीजेपी 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि एमवीए में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) है। वहीं विपक्ष की महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार) शामिल है।