scriptMaharashtra Election Result: शुरुआती रुझानों में बीजेपी की महायुति ने बढ़ाई बढ़त, कांग्रेस की आघाडी पीछे | Maharashtra Assembly Election Results 2024 mahayuti ahead maha vikas aghadi in initial trends | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Election Result: शुरुआती रुझानों में बीजेपी की महायुति ने बढ़ाई बढ़त, कांग्रेस की आघाडी पीछे

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 के विधानसभा चुनावों में यह 61.74 प्रतिशत था।

मुंबईNov 23, 2024 / 09:01 am

Dinesh Dubey

Maharashtra Assembly elections
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए मतों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। शुरुआती रुझानों में बीजेपी नीत महायुति आगे बढ़ गई है। जबकि सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) पीछे है। हालांकि दोनों प्रमुख गठबंधनों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं।
चुनाव आयोग के अधिकारी के मुताबिक, राज्य के सभी मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 90 सीट पर आगे है, जबकि एमवीए 50 सीट पर आगे है। निर्वाचन आयोग की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Assembly Election Result LIVE: मुंबई की वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे, मिलिंद देवड़ा पीछे

मतों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है, जबकि ईवीएम मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू हुई। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 20 दौर की मतगणना होगी।
बता दें कि महायुति गठबंधन में बीजेपी ने 149 विधानसभा सीट पर, शिवसेना ने 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे। विपक्ष के एमवीए गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और एआईएमआईएम (AIMIM) जैसी पार्टी ने भी चुनाव लड़ा, जिसमें बसपा ने 237 उम्मीदवार और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election Result: शुरुआती रुझानों में बीजेपी की महायुति ने बढ़ाई बढ़त, कांग्रेस की आघाडी पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो