Maharashtra Assembly Election Results 2024 : विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन ने कुल 288 में से 160 सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है।
मुंबई•Nov 23, 2024 / 04:03 pm•
Dinesh Dubey
Nagpur South-West Results 2024 : चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, महायुति राज्य की 288 सीटों में से 222 सीटों पर आगे चल रही है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस अपने निर्वाचन क्षेत्र में 19,437 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अबू आजमी बढ़त बनाए हुए हैं। इस सीट पर अजित पवार की एनसीपी के नेता नवाब मलिक 35 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे के शुरुआती रुझानों में महायुति की बढ़त पर शिवसेना उद्धव गुट ने नेता संजय राउत ने कहा, "यह महाराष्ट्र की जनता का फ़ैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है। इसके पीछे बड़ी साजिश है।
महाराष्ट्र में महायुति के 145 के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर मुंबई बीजेपी कार्यालय में मिठाइयां लाई गई हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन दो तिहाई बहुमत को पार कर गया है। ताज़ा रुझानों के अनुसार, महायुति गठबंधन में बीजेपी 109, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) 56 और अजित पवार की एनसीपी 34 सीटों पर आगे है और विपक्षी गठबंधन एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 19, कांग्रेस 19 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 11 सीटों पर आगे चल रहा है। 15 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं।
Baramati Vidhan Sabha Election Results 2024 Live: शुरुआती रुझानों में पवार परिवार के गढ़ बारामती में अजित पवार आगे चल रहे है. जबकि उनके भतीजे युगेंद्र पवार दूसरे चरण की मतगणना में 3 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे है.
Nagpur Vidhan Sabha Election Results 2024 Live: शुरुआती रुझानों में नागपुर की पांचों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है और महाविकास आघाडी के उम्मीदवार पीछे है।
Worli Vidhan Sabha Election Results 2024 Live: मुंबई की वर्ली सीट से शुरुआती रुझानों में शिवसेना (UBT) प्रत्याशी आदित्य ठाकरे आगे है और शिवसेना शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा पीछे है।
Maharashtra Vidhan Sabha Election Results 2024 Live : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई। पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी।
Maharashtra Vidhan Sabha Election Results 2024 Live : बुधवार को जारी अधिकांश एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि महायुति राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी। हालांकि विपक्षी खेमे ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए दावा किया कि राज्य में एमवीए ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
Maharashtra Vidhan Sabha Election Results 2024 Live : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास आघाडी में है। सत्तारूढ़ महायुति में बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं। एमवीए में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी) शामिल हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों की मतगणना के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन दो तिहाई बहुमत को पार कर गया है। ताज़ा रुझानों के अनुसार, महायुति गठबंधन में बीजेपी अकेले 125 सीटों पर आगे चल रही हैं। वहीँ, राज्य में सीएम पद की रेस में सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस का नाम होने की जानकारी मिल रही है।
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस से बात की और उन्हें बधाई दी।
महाराष्ट्र के वाशिम शहर में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाने वाले पोस्टर लगाये गए है। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे से 27,386 मतों से आगे चल रहे हैं। महायुति एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने जा रही है।
Baramati Election Result: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार अपने भतीजे युगेंद्र पवार से 89,110 वोटों से आगे चल रहे हैं। अजित दादा की जीत तय होने के चलते उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़े।
Hindi News / Mumbai / Maharashtra Assembly Election Result LIVE: बारामती तो अजित पवार की ही! भतीजे युगेंद्र से 89000 वोटों से आगे