इस बीच, सोशल मीडिया पर अरविंद वैश्य की हत्या से जुड़ा एक कथित वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं। वीडियो में एक शख्स बीच सड़क पर एक युवक पर बेरहमी से कोयता से हमला करता नजर आ रहा है। हालांकि जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो एक अलग ही पहलू सामने आया है।
दरअसल वायरल वीडियो का धारावी वाली घटना से कोई संबंध नहीं। मुंबई पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है और इस वीडियो को लेकर वायरल हो रहे दावे को झूठा बताया है। बता दें कि बीते रविवार को धारावी में बजरंग दल के कार्यकर्ता अरविंद वैश्य की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक राजीव नगर इलाके में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जब अरविंद ने विवाद में हस्तक्षेप किया और पुलिस से मदद मांगी तो उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में अरविंद वैश्य की हत्या हुई।
सीने में घोंपा था चाकू
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात धारावी के राजीव गांधी नगर इलाके में हुई। अरविंद के परिवार में मातम पसरा है। अरविंद ने बारहवीं पास कर ली थी और कॉलेज में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहा था। दो गुटों के बीच झगड़ा सुलझाने की कोशिश करने पर अरविंद वैश्य के सीने में चाकू मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने उसी दिन हत्याकांड में शामिल नियाज शेख और आरिफ शेख को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान दो और आरोपियों का नाम सामने आया। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
प्रदर्शन में दंगा करने का आरोप
धारावी पुलिस ने अरविंद वैश्य की हत्या के खिलाफ मंगलवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद दंगा करने, गलत तरीके से एकत्र होने और पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्यों का पालन करने से रोकने का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, कुछ लोगों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे और उन लोगों की पहचान करेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे।