bell-icon-header
मुंबई

Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, कहा- महाराष्ट्र में नीति आयोग जैसा निकाय किया जायेगा स्थापित

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को एलान किया है कि समग्र डाटा विश्लेषण और अलग-अलग इलाकों में गहन अध्ययन के बाद फैसला लेने के लिए राज्य में नीति आयोग की तर्ज पर एक संस्थान स्थापित किया जाएगा।

मुंबईSep 18, 2022 / 08:41 pm

Siddharth

Deputy CM Devendra Fadnavis

रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एलान किया कि समग्र डाटा विश्लेषण और अलग-अलग इलाकों में गहन अध्ययन के बाद फैसला लेने के लिए राज्य में नीति आयोग की तर्ज पर एक संस्थान स्थापित किया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।
यह प्रस्ताव दिया गया कि समग्र डाटा विश्लेषण और अलग-अलग इलाकों में गहन अध्ययन के बाद निर्णय लेने के लिए महाराष्ट्र में नीति आयोग की तर्ज पर एक संस्थान स्थापित किया जाएगा। सीएम एकनाथ शिंदे ने इस सुझाव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: प्रोटेक्शन के बावजूद प्रेग्नेंट हुई अविवाहित महिला, नहीं चाहिए बच्चा इसलिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा; जानें पूरा मामला

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम शिंदे और नीति आयोग के अधिकारियों के बीच बैठक के दौरान जिन विषयों पर चर्चा हुई, उनमें संपत्तियों का मुद्रीकरण, कृषि में तकनीक, वैकल्पिक ईधन या ईवी नीति के लिए परिवहन, गैर-पारंपरिक ऊर्जा, स्वास्थ्य देखभाल आदि शामिल थे। नीति आयोग ने भी इसी तरह के मुद्दों पर एक व्यापक स्टडी किया है और एक उपकरण विकसित किया है, जहां बेहतर फैसला लेने की प्रोसेस के लिए के डाटा का व्यापक विश्लेषण किया जाता है।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उदाहरण के तौर पर एक डिपार्टमेंट के पास बीमारी के फैलने के बारे में विवरण है, जबकि दूसरे के पास दूषित पानी के स्थान के बारे में जानकारी है। अगर ये दोनों डिपार्टमेंट अपना डाटा शेयर करते हैं, तो फैसला लेना अधिक प्रभावी होगा।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, कहा- महाराष्ट्र में नीति आयोग जैसा निकाय किया जायेगा स्थापित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.