bell-icon-header
मुंबई

INDIA गठबंधन के पास न कोई नेता है, न नीति है और न नियत, फडणवीस का विपक्ष पर प्रहार

Devendra Fadnavis on INDIA Alliance: महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन बिना बारूद का बम है जो फटने वाला नहीं है।

मुंबईAug 31, 2023 / 09:40 pm

Dinesh Dubey

देवेंद्र फडणवीस का विपक्ष पर प्रहार

INDIA Alliance Meeting: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ यानि इंडिया (I.N.D.I.A.) के घटक दलों के नेताओं की बैठक चल रही है। आज शुरू हुई विपक्षी गठबंधन की यह महाबैठक तीसरी बैठक है, जो दो दिन तक चलेगी। इस बीच, बीजेपी समेत एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में शामिल तमाम दलों के नेताओं ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में हो रही INDIA गठबंधन की बैठक पर कहा, “इस गठबंधन का कोई असर नहीं होने वाला है। जो लोग मुंबई आए हैं उनका एक ही एजेंडा है- पीएम मोदी को (उनके पद से) हटाओ। ये एजेंडा क्यों? क्योंकि पीएम मोदी के कारण सभी वंशवादी पार्टियों की दुकानें बंद हो रही हैं।”
यह भी पढ़ें

खाने की एक प्लेट 4500 रुपये, 30 हजार का एक कमरा… शिवसेना ने बताया INDIA गठबंधन की बैठक का खर्च


कौन होगा प्रधानमंत्री?

बीजेपी के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने आगे कहा, “इनके पास (इंडिया गठबंधन) न तो कोई नेता है, न ही नीति और न ही नियत। वे चाहे जितनी कोशिश कर लें लेकिन पीएम मोदी को लोगों के मन से नहीं निकाल सकते। पीएम मोदी ने जिस तरह का नेतृत्व दिया है और जिस तरह से उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है- लोगों के मन में पीएम मोदी हैं…।”
विपक्षी दलों के गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘…. अब तक पांच पार्टियां प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुकी हैं। वे एक उम्मीदवार तय ही नहीं कर सकते। वे तय करके करेंगे क्या? उनका कोई भी उम्मीदवार लोगों के मन में नहीं बस सकता। इसलिए, मुझे लगता है कि एक मीडिया कार्यक्रम हो रहा है और हम सभी उसे देख रहे हैं।”

INDIA गठबंधन बिना बारूद का बम- बावनकुले

महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, “ये (INDIA गठबंधन) बिना बारूद का बम है जो फटेगा ही नहीं… हम लोगों के घरों में जा रहे हैं और INDIA गठबंधन एक होटल में अपनी बैठक आयोजित कर रहा है। वे बैठक करेंगे, दो दिनों तक मौज-मस्ती करेंगे और वापस चले जाएंगे।”
गौरतलब हो कि ‘इंडिया’ के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए से मुकाबला करने के लिए अपनी साझा रणनीति तैयार करने के सिलसिले में गुरुवार और शुक्रवार को तीसरी बैठक के लिए मुंबई में एकत्र हुए हैं। महाविकास आघाडी में शामिल दल शिवसेना (उद्धव गुट), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की तीसरी बैठक की मेजबानी कर रहे हैं। हालांकि इस बैठक की मेजबानी उद्धव ठाकरे कर रहे है।

Hindi News / Mumbai / INDIA गठबंधन के पास न कोई नेता है, न नीति है और न नियत, फडणवीस का विपक्ष पर प्रहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.