bell-icon-header
मुंबई

‘गाय माता के श्राप से हारेगी BJP’, उद्धव गुट बोला- देसी गाय को राज्य माता का दर्जा देना चुनावी हथकंडा

Maharashtra Cow Rajya Mata : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे सरकार ने देशी गायों को ‘राज्यमाता-गोमाता’ घोषित करने का निर्णय लिया है।

मुंबईSep 30, 2024 / 07:08 pm

Dinesh Dubey

शिवसेना (UBT) प्रवक्ता आनंद दुबे ने गाय को ‘राज्य माता’ का दर्जा देने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उद्धव गुट के नेता ने कहा, “जब चुनाव नजदीक आ गया है और अब जब उन्हें एहसास हो गया है कि चाहे वे कुछ भी कर लें, वे सरकार नहीं बना पाएंगे, तो वे इस तरह की योजनाएं लेकर आ रहे हैं…आप किसे बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, महाराष्ट्र की जनता सब जानती है, सब देख रही है…”
महायुति में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी शामिल है. आनंद दुबे ने कहा, “हम गाय माता को अपनी माता मानते हैं, गाय को माता का दर्जा देने के लिए हमें आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है… हम सनातनी हैं, हम हिंदू हैं। बालासाहेब ठाकरे गाय माता की पूजा करते थे, इसलिए हमें मत सिखाइए, जनता को मत सिखाइए। विकास के मुद्दों पर बात करें, जिस पर आपकी सरकार पूरी तरह विफल रही है…”
यह भी पढ़ें

‘राज्य माता’ घोषित करना क्यों था जरुरी? महाराष्ट्र सरकार ने दिया जवाब

बीजेपी को घेरते हुए शिवसेना (UBT) नेता ने कहा, “यदि आप सच में गाय माता का सम्मान करना चाहते हैं, तो बीजेपी नेताओं को बीफ (गोमांस) का निर्यात और बीफ खाना बंद करने के लिए कहिए। गोमांस निर्यातक बीजेपी नेताओं को चंदा देते हैं…महाराष्ट्र के लोग सब कुछ जानते हैं, आप किसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं?”
इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “देसी गाय हमारे किसानों के लिए एक वरदान है, इसलिए हमने इन्हें ‘राज्य माता’ का दर्जा देने का निर्णय लिया है… हमने देसी गोमाता के परिपोषण और चारे के लिए मदद करने का निर्णय लिया है।”
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर देसी गायों को ‘राज्य माता’ घोषित कर दिया है। साथ ही राज्य गोसेवा आयोग के साथ पंजीकृत गौशालाओं में स्वदेशी गायों के लिए सब्सिडी प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया है।

Hindi News / Mumbai / ‘गाय माता के श्राप से हारेगी BJP’, उद्धव गुट बोला- देसी गाय को राज्य माता का दर्जा देना चुनावी हथकंडा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.