भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) नेता संजय नांगरे ने जलभराव को लेकर अहमदनगर (Ahmednagar) के शेवगांव (Shevgaon) में प्रशासन के खिलाफ गंदे पानी में बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया। नांगरे के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें
Badlapur School Case: ‘दादा’ ने मेरे कपड़े उतारे… फिर की हैवानियत, यौन उत्पीड़न की हुई पुष्टि!
वीडियो में सीपीआई नेता बारिश के बाद शेवगांव की एक सड़क पर जमा हुए पानी में बैठे दिख रहे है। वह कीचड़ भरे पानी को अपने ऊपर डालते है और बाद में उनके समर्थक सरकार विरोधी नारे लगाकर उन्हें दूध से नहलाते है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता संजय नांगरे ने बारिश के कारण लगातार जलभराव की समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह विरोध प्रदर्शन किया, ताकि इसके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। हालांकि, अब यह देखना है कि उनके विरोध के इस अनोखे तरीके का स्थानीय प्रशासन पर कितना असर पड़ता है।