राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के अधिकारी ने बताया कि नागपुर स्टेशन पर सोमवार तड़के एक व्यक्ति ने प्लेटफॉर्म पर सो रहे छह से सात लोगों पर अचानक हमला किया। इसमें पांच लोग घायल हुए। जिसमें से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन का इलाज चल रहा है।
जीआरपी अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने बिना किसी उकसावे के प्लेटफार्म संख्या 6 पर सो रहे लोगों पर रेलवे पटरियों में इस्तेमाल होने वाले कंक्रीट स्लैब से हमला किया। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर जीआरपी की गश्त टीम घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी ने भागने की कोशिश की। लेकिन उसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान जय कुमार केवट (45) के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें