scriptमुंबई और पुणे से 13 नई फेस्टिवल स्पेशल का ऐलान, जानें- रूट और अन्य जानकारियां | 13 more Festival Special Trains run from Mumbai Pune check route time table details | Patrika News
मुंबई

मुंबई और पुणे से 13 नई फेस्टिवल स्पेशल का ऐलान, जानें- रूट और अन्य जानकारियां

Festival Special Trains: मध्य रेलवे ने नई विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

मुंबईNov 14, 2023 / 01:34 pm

Dinesh Dubey

indian_railway_train.jpg

रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

Mumbai Pune Special Trains List: भारतीय रेलवे ने मुंबई-पुणे से अपने गांव जाने वाले यात्रियों को राहत देते हुए 13 और त्योहार विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने मुंबई व पुणे और दानापुर के बीच और नागपुर-मुंबई, सीएसएमटी-दानापुर और दुर्गापुरा (जयपुर)-दौंड के बीच कुल 13 अतिरिक्त त्योहार स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है।
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने व यात्रियों की सुविधा के लिए इस साल भी रेलवे सैकड़ों फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अकेले सेंट्रल रेलवे ही इस त्योहारी सीजन में लगभग 500 विशेष ट्रेनें चला रहा है। अधिकारिक बयान के मुताबिक, त्योहार विशेष ट्रेनों को चलाने से 26 लाख अतिरिक्त बर्थ सृजित हुईं हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Weather: अब बढ़ेगी ठंड! पहाड़ों पर बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज, मुंबई को राहत नहीं


इन 13 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू

सीएसएमटी-दानापुर विशेष-एक तरफा (20 आईसीएफ कोच)

01485 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल 14 नवंबर को 23.55 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी (एक तरफा) और तीसरे दिन 07.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसका हॉल्ट दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर और आरा में होगा। 20 आईसीएफ कोच वाली ट्रेन में एक एसी 2-टियर, एक एसी 3-टियर, 7 स्लीपर क्लास, 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 गार्ड की ब्रेक वैन और 1 पार्सल वैन शामिल है।

नागपुर-मुंबई एक तरफ़ा स्पेशल

01103 नागपुर-मुंबई वन-वे स्पेशल नागपुर से दिनांक 16 नवंबर को रात 10 बजे प्रस्थान करेगी और 13.40 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेंगी। इसका हाल्ट वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, ठाणे और दादर होगा। इसमें एक एसी- 2 टियर, दो एसी 3 टियर, 13 स्लीपर क्लास, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

मुंबई-दानापुर सुपर-फास्ट स्पेशल- 4 सेवाएं

01107 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल सीएसएमटी मुंबई से प्रत्येक शनिवार यानी 18 नवंबर और 25 नवंबर को (2 सेवाएं) 11.05 बजे रवाना होगी। अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुँचेगी। 01108 दानापुर-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार यानी 19 नवंबर और 26 नवंबर (2 सेवाएं) को 16.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।
इसका हॉल्ट दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर और आरा होगा। 24 आईसीएफ कोच वाली इस ट्रेन में एक एसी- 2 टियर, दो एसी 3 टियर, 13 स्लीपर क्लास, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

दुर्गापुरा (जयपुर)- दौंड सुपर-फास्ट स्पेशल- 4 सेवाएं (16 एलएचबी कोच)

09739 दुर्गापुरा-दौंड सुपरफास्ट स्पेशल दुर्गापुरा से 15 नवंबर और 22 नवंबर (2 सेवाएं) को 18.40 बजे रवाना होगी। अगले दिन 18.20 बजे दौंड पहुंचेगी। 09740 दौंड-दुर्गापुरा सुपरफास्ट स्पेशल 16 नवंबर और 23 नवंबर (2 सेवाएं) को दौंड से 23.10 बजे रवाना होगी। अगले दिन 22.05 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी। इसका हॉल्ट सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड पनवेल, लोनावाला और पुणे होगा। 17 एलएचबी कोच वाली इस ट्रेन में 15 एसी 3 टियर इकोनॉमी क्लास और 2 जनरेटर कारें शामिल है।

पुणे-दानापुर स्पेशल-2 सेवाएं (17 आईसीएफ कोच)

01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 13 नवंबर को पुणे से 19.55 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीँ, 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 15 नवंबर को दानापुर से 06.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
इसका हॉल्ट दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर और आरा में होगा। 17 आईसीएफ कोच वाली इस ट्रेन में एक एसी 3-टियर, 4 नॉन-एसी चेयर कार, 2 गार्ड ब्रेक वैन सहित 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच है।

पुणे-दानापुर सुपर-फास्ट स्पेशल-एक तरफा (19 आईसीएफ कोच)

01483 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 14 नवंबर को 19.55 बजे पुणे से रवाना होगी और तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसका हॉल्ट दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय बक्सर और आरा होगा। इस ट्रेन में एक एसी 3-टियर, 9 स्लीपर क्लास, 9 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 गार्ड ब्रेक वैन है।

Hindi News/ Mumbai / मुंबई और पुणे से 13 नई फेस्टिवल स्पेशल का ऐलान, जानें- रूट और अन्य जानकारियां

ट्रेंडिंग वीडियो