bell-icon-header
मोरेना

हाईस्कूल में चार कमरे, एक कमरा, गैलरी पर प्राइवेट ठेकेदार का कब्जा, कैसे पढ़े 276 विद्यार्थी

– स्कूल परिसर में तैयार की जा रही छात्राओं को वितरण होने वाली साइकिल
– विकासखंड मुरैना में वितरण होनी हैं 1100 साइकिल

मोरेनाSep 28, 2024 / 12:52 pm

Ashok Sharma

मुरैना. परीक्षाएं नजदीक आने वाली हैं, विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था चरम पर हैं लेकिन शासकीय नवीन हाईस्कूल क्रमांक एक में साइकिल कारोबार के चलते 276 विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वहीं खुले में पड़ी सैकड़ों साइकिल बारिश में भींग रही हैं।
नेहरू पार्क रोड मुरैना पर संचालित शासकीय नवीन हाईस्कूल में एक शाला एक परिसर है। यहां प्राइमरी व माध्यमिक विद्यालय भी संचालित हैं। यहां प्राइमरी स्कूल 75, मिडिल स्कूल में 103 और हाईस्कूल में 98 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। हाईस्कूल के लिए चार कमरे हैं, उनमें से एक कमरा, गैलरी और परिसर साइकिल ठेकेदार ने कब्जा लिया है। यहां एक कमरे में साइकिल के पुर्जे भरे हैं। गैलरी में पुर्जे कसकर साइकिल तैयार की जा रही है और तैयार करके उनको परिसर में खड़ा किया जा रहा है। यहां गैलरी में साइकिल कसते समय और उनको उठाकर बाहर खड़ी करते समय छात्र छात्राओं की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मजबूरन हाईस्कूल के विद्यार्थियों को मिडिल स्कूल के कक्षों में बैठाना पड़ रहा है।

Hindi News / Morena / हाईस्कूल में चार कमरे, एक कमरा, गैलरी पर प्राइवेट ठेकेदार का कब्जा, कैसे पढ़े 276 विद्यार्थी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.