बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शहर के बंसल कोचिंग क्लासेस का है। वहीं, छात्राओं के साथ फूहड़ डांस करने वाला शख्स कोई और नहीं, बल्कि कोचिंग क्लासेस का संचालक मनोज बंसल बताया जा रहा है। डांस करने वाला शख्स एक छात्रा का दुपट्टा ओढ़कर ‘चोली के पीछे क्या है…’ गाने पर ठुमके लगाता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर जहां युजर इस तरह के डांस पर आपत्ति जताते हुए, ऐसे शिक्षक पर कार्रवाई की मांग तक कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं के परिजन भी टीचर के इस तरह का माहौल बनाने से नाराजगी जता रहा हैं।
यह भी पढ़ें- टोल प्लाजा पर हमला, कर्मचारियों को पीटा, सामान के साथ साथ CCTV भी तोड़ गए बदमाश, VIDEO
मामले पर शिक्षक की सफाई
मामले को लेकर जब मीडिया द्वारा कोचिंग संचालक और शिक्षक मनोज बंसल से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि, वायरल होने वाला वीडियो उनके बेटे के जन्मदिन का है। वहीं, जिन छात्राओं के साथ में वो डांस कर रहे हैं, दरअसल वो सभी उनके दोस्तों की बेटियां हैं। मनोज बंसल के अनुसार, दोस्तों की बेटियों ने चोली के पीछे क्या है.. गाने पर डांस करने की जिद की, इसलिए उन्होंने इसपर डांस किया।
यह भी पढ़ें- 99 साल की लीज पर है भारत ! फिर हो जाएंगे गुलाम ?
शिक्षक बता रहे बर्थडे का वीडियो, पीछे लिखा है टीचर्स डे
हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो को शिक्षक दिवस का बताया जा रहा है। वहीं, शिक्षक मनोज बंसल द्वारा दी गई सफाई इसलिए भी डगमग लग रही है, क्योंकि जहां डांस चल रहा है, वो कोई क्लासरूम है, जिसमें पीछे शिक्षक दिवस का बैनर भी लगा है। फिलहाल, मामले की सत्यता तो जांच का विषय है ही, लेकिन शिक्षक द्वारा किए गए इस कृत्य ने गुरु शिष्य की गरिमामई रिश्ते को चोट पहुंचाई है।
इलाके के लोगों और परिजन में नाराजगी
वहीं, शहर के लोगों का कहना है कि, इस तरीके के शिक्षक छात्र छात्राओं को क्या शिक्षा देंगे, जो उन्हें ठुमके लगाने की शिक्षा रहे हैं। टीचर और छात्रों का वीडियो वायरल होने पर जीवाजी गंज के आसपास और छात्र छात्राओं के परिजन में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- लंपी वायरस का अलर्ट : कोरोना की तरह मुफ्त लगेगा वैक्सीन, हेल्प लाइन नंबर जारी
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, जानकारी ये भी सामने आई है कि, मामले में एक छात्रा के परिजन ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत तक कर दी है। इसके बाद पुलिस द्वारा शिक्षक से पूछताछ की जा रही है। जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच चल रही है। दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बंसल कोचिंग का संचालन कोतवाली थाना इलाके के जीवाजीगंज पार्क के पास संचालन किया जा रहा है।