मुरादाबाद

UP Weather Today: यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

UP Weather Forecast: यूपी में मौसम का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। अब दिन के साथ ही रात के तापमान में भी बढ़त हो रही है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 18.5 से 23.5 के बीच दर्ज हुआ।

मुरादाबादApr 06, 2024 / 08:36 am

Mohd Danish

UP Weather Today

UP Weather Today: भीषण गर्मी के बीच यूपी वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। पिछले कई दिनों से गर्मी और तेज हवाओं के थपेड़े को झेल रहे यूपी वालों को अब गर्मी से राहत मिलने जा रही है। दरअसल 8 और 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में फिर से गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। बात करें आज और कल यानी रविवार की तो इन दो दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में कोई बदलाव आने की संभावना नहीं है।

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 8 और 9 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। खास बात यह भी है कि अगले 5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई भी बड़ा बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, जिससे कहा जा सकता है कि गर्मी से भी प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी।

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा। जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34 से 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather Today: यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.