scriptUP Rains: यूपी में अगले 4 से 5 दिन रहे सावधान, IMD ने जारी किया झमाझम बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश | UP Rains Alert for 5 Days | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: यूपी में अगले 4 से 5 दिन रहे सावधान, IMD ने जारी किया झमाझम बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश

UP Rains Alert: उत्तर प्रदेश में आने वाले चार से पांच दिन लोगों के लिए मुश्किल भर हो सकते हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

मुरादाबादSep 12, 2024 / 04:21 pm

Mohd Danish

UP Rains Alert for 5 Days

UP Rains Alert for 5 Days

UP Rains Alert for 5 Days: यूपी में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। जिसके साथ प्रदेश के ज्यादा हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 12 से 16 सितंबर तक ज़्यादातर जिलो में गरज के साथ बारिश होगी। अगले तीन दिन कही जगहों पर बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत आसपास इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश की वजह से आने वाले दिन यूपी वालों के लिए परेशानी से भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं बारिश की वजह से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति बन सकती है। जिससे ट्रैफिक की समस्या भी हो सकती है।

Hindi News/ Moradabad / UP Rains: यूपी में अगले 4 से 5 दिन रहे सावधान, IMD ने जारी किया झमाझम बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो