आज कहां-कहां हो सकती है बारिश?
IMD के अनुमान के अनुसार, बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, रामपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी और ललितपुर, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) सहित आसपास के जनपदों में भारी बरसात की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि कुछ जिलों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
अगस्त में क्यों हो रही ज्यादा बारिश?
आपको बता दें कि अगस्त के महीने में उत्तर प्रदेश में अधिक बारिश होने का मुख्य कारण मॉनसूनी हवाओं की सक्रियता है। दरअसल, इस समय मॉनसून अपने चरम पर होता है, जिससे भारी बारिश होती है। इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाएं भी बारिश को बढ़ाने में सहायक होती हैं। जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदलते पैटर्न भी इस समय बारिश की तीव्रता को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में अचानक से भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात भी उत्पन्न हो सकते हैं।