bell-icon-header
मुरादाबाद

UP Rain: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, यूपी में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश

UP Rain Alert: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 30 नवंबर यानी आज यूपी के कुछ स्थान पर बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है।

मुरादाबादNov 30, 2023 / 08:50 am

Mohd Danish

UP Rain Alert Today: मौसम विभाग ने अगले 2 दिसंबर तक कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम के संभवत शुष्क बना रहेगा। विभाग ने आज यानी गुरुवार 30 नवंबर को प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं तापमान में अगले 5 दिन तक कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। हालांकि उसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
इन जिलों में आज हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, नगर सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, मुरादाबाद, श्रावस्ती, सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, ललितपुर, झांसी, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी चंदौली, सोनभद्र में हल्की बारिश की संभावना है।
प्रदूषण में नहीं दिखा सुधार
बीते दिनों हुई छिटपुट बारिश के चलते यूपी के कई शहरों के AQI लेवल में थोड़ा सुधार आया है। हालांकि दिल्ली से सटे शहरों में वायु गुणवत्ता अभी भी खराब श्रेणी में ही है। यूपी के गाजियाबाद, नोएडा में AQI 200 के पार दर्ज किया गया है। वहीं मेरठ और राजधानी लखनऊ में यह आंकड़ा 300 रिकॉर्ड किया गया है। वाराणसी और वृंदावन में AQI 100 के नीचे है।
यह भी पढ़ें

मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने और स्टंट करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में सुबह के समय कोहरा छाया दिन में आसमान साफ रहे शाम को एक बार फिर कोहरा व धुन्ध ने यातायात के साधनों की रफ्तार रोकने का काम किया. सुबह व शाम को पड़ने वाली ठंडक में इजाफा हुआ है। बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है।
बारिश के बाद गिरेगा तापमान
मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। अभी न्यूनतम तापमान जहां 10 से 12 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, तो अधिकतम तापमान 25 से 26 के बीच चल रहा है। इसमें एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट बारिश के बाद देखने को मिल सकती है।

Hindi News / Moradabad / UP Rain: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, यूपी में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.