वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मॉनसून अभी प्रदेश के साउथ की तरफ एक्टिव है, लेकिन दो दिन बाद धीरे-धीरे ऊपर की तरफ जाएगा, तब प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। फिलहाल प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ में कभी धूप, तो कभी बादल घिर रहे हैं। ऐसा ही हाल प्रदेश के अधिकतर जिलों में है, लेकिन कहीं भी झमाझम बारिश नहीं हो रही है।
यूपी में इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, इटावा, औरैया, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बांदा और चित्रकूट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, प्रयागराज, चंदौरी और बलरामपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी है।