scriptMoradabad Airport: मुरादाबाद से देहरादून के लिए रोज होगी हवाई सेवा, जानें क्या होगा किराया? 17 को शुभारंभ | There will be daily air service from Moradabad to Dehradun at Moradabad Airport | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Airport: मुरादाबाद से देहरादून के लिए रोज होगी हवाई सेवा, जानें क्या होगा किराया? 17 को शुभारंभ

Moradabad Airport News: यूपी के मुरादाबाद हवाई अड्डे (Moradabad Airport) से देहरादून के लिए सीधी फ्लाइट सेवा 17 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 1700 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक यह सेवा रोज रहेगी।

मुरादाबादJul 16, 2024 / 07:34 pm

Mohd Danish

There will be daily air service from Moradabad to Dehradun at Moradabad Airport

Moradabad Airport New Update:

Moradabad Airport New Update: मुरादाबाद से देहरादून तक जाने के लिए विमान का किराया 1300 रुपये होगा। बेस फेयर 999 रुपये है। इसके अतिरिक्त जीएसटी और अन्य कर रहेंगे। सप्ताह में हर दिन फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। फ्लाई बिग कंपनी के अधिकारियों ने सोमवार को बैठक के बाद यह घोषणा की है।
कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार सोमवार को मुरादाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे। उन्होंने बुकिंग सिस्टम इनस्टॉल कराया। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई से मुरादाबाद और देहरादून के बीच 19 सीटर विमान की उड़ान प्रस्तावित है।
हालांकि बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। फ्लाई बिग कंपनी ने उड़ान की अनुमति के लिए डीजीसीए से अनुमति मांगी है। कंपनी के आला अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार शाम तक अनुमति पत्र उन्हें मिल जाएगा। इसके बाद बुधवार शाम 4:20 बजे से देहरादून के लिए विमान उड़ान भरेगा। यह विमान एक घंटा 10 मिनट में 202 किलोमीटर की दूरी तय कर देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें

डीजे बना फसाद की जड़, डांस को लेकर घराती और बरातियों में मारपीट, नाराज दूल्हे ने उठाया चौंकाने वाला कदम

अगले दिन गुरुवार दोपहर 2:30 बजे वहां से मुरादाबाद के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 3:55 बजे यहां पहुंच जाएगा। हर दिन उड़ान का यही शेड्यूल रहेगा। मंगलवार शाम से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग शुरू होने की संभावना है।
किराया सूची जारी कर दी गई है। कंपनी का स्टाफ फरवरी से एयरपोर्ट पर तैनात है। किराए की घोषणा होने के बाद एक बार फिर स्टाफ से सभी सिस्टम सुचारू रूप से चलवा कर देखे गए। बुधवार को उड़ान से पहले एक बार और सभी तकनीकी बिंदुओं का परीक्षण किया जाएगा। सोमवार की गई बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एयरपोर्ट डायरेक्टर अमरजीत व एयरपोर्ट मैनेजर श्याम सुंदर महला भी मौजूद रहे।

Hindi News/ Moradabad / Moradabad Airport: मुरादाबाद से देहरादून के लिए रोज होगी हवाई सेवा, जानें क्या होगा किराया? 17 को शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो