मुरादाबाद

महिला के हत्यारे को पुलिस ने 24 घंटे में किया अरेस्ट, घर में घुसकर की थी महिला की हत्या

Moradabad News: यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने महिला के हत्यारे को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराय गया है।

मुरादाबादDec 13, 2024 / 02:34 pm

Mohd Danish

Moradabad News

Moradabad News: मुरादाबाद के थान कटघर इलाके में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मृतका महिला के बच्चों ने बताया था कि असलम नाम के युवक घर आए थे। और जब सुबह बच्चे उठे तो उन्होंने अपनी माँ को मृतक अवस्था में पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना का खुलसा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।
यह भी पढ़ें

यूपी के मुरादाबाद समेत इन जिलों में कल होगी बारिश, कड़ाके की ठंड को हो जाइए तैयार

24 घंटे के अन्दर आरोपी गिरफ्तार

SP सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी थाना कटघर को टिप मिली थी की आरोपी भागने की फिराक में है। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। आरोपी के पैर में गोली भी लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के हत्यारे को पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / महिला के हत्यारे को पुलिस ने 24 घंटे में किया अरेस्ट, घर में घुसकर की थी महिला की हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.